Ratan Tata Birthday: रतन टाटा के वो बड़े फैसले जो टर्निंग प्वॉइंट साबित हुए, दुनिया में भारत को दिलाई पहचान
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Dec 28, 2022 10:35 AM IST
Ratan Tata Birthday: देश और दुनिया के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) का आज (28 दिसंबर 1937 को जन्मे) जन्मदिन है. रतन टाटा ने उद्योग जगत में सफलता की वो इबारत लिखी है जिसे देश और दुनिया याद रखेगी. उनके कई फैसले ने टाटा ग्रुप को नया मुकाम दिया. कुछ तो असंभव लगने वाली चीजों को उन्होंने संभव करके दिखाया. हम यहां आज उनके जन्म दिन (Ratan Tata birthday today) पर उनके लिए कुछ महत्वपू्र्ण फैसले की चर्चा करते हैं जो आगे चलकर बेहतरीन साबित हुए.
1/7
1998 में पहली पैसेंजर कार टाटा इंडिका लॉन्च की
2/7
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी चाय कंपनी खरीद ली
TRENDING NOW
3/7
पीएसयू में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदी
4/7
जब टीसीएस ने किया कमाल
5/7
टाटा मोटर्स न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड हुई
6/7