बिजली बिल time पर भरने पर यहां मिल रही खास छूट, जीत सकते हैं ये इनाम
Written By: अंकिता वर्मा
Tue, May 05, 2020 12:52 PM IST
कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी में Lockdown के दौरान अगर आप बिजली का बिल Time से भरते हैं तो आपको कई तरह की फायदे होंगे. इसमें उत्तर प्रदेश में जहां बिजली बिल (Electricity bill) के ऑनलाइन पेमेंट पर ग्राहकों को अब किसी भी प्रकार की Fees नहीं देनी होगी. वहीं दिल्ली में खुद से मीटर रीडिंग लेकर बिल भरने पर पेमेंट में छूट के साथ इनाम भी जीतने को मिलेगा.
1/5
यूपी के ग्राहक
जी हां, उत्तर प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन को देखते हुए UPPCL ने ग्राहकों के हित में नए दिशानिर्देश जारी किए हैं. अब तक Debit और Credit कार्ड के जरिये पेमेंट पर बैंकिंग कंपनियों फीस ले रही थीं. अब इस Fees का पेमेंट UPPCL करेगा. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के मुताबिक बिजली ग्राहक अपने बिलों का ऑनलाइन पेमेंट ई-निवारण ऐप से कर सकते हैं. इसे Google प्ले स्टोरसे डाउनलोड किया जा सकता है. इसके अलावा ग्राहक UPPCL की वेबसाइट पर बिल भुगतान के टैब पर बिल का भुगतान कर सकते हैं.
2/5
बिजली कंपनी
उधर, दिल्ली में बिजली कंपनियों ने खुद बिल भुरने वाले ग्राहकों को TV और दूसरे इनाम और बिल में छूट देने की पेशकश की है. उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में बिजली सप्लाई करने वाली Tata पावर दिल्ली वितरण लिमिटेड (TPDDPL) ने कहा कि 31 मई से पहले बकाया बिलों का भुगतान करने वाले ग्राहकों को टीवी, Air purifier और मोबाइल फोन जैसे इनाम मिलेंगे. कंपनी ने इसके लिए पे बिल एंड विन योजना शुरू की है.
TRENDING NOW
3/5
बीएसईएस मीटर
BSES के प्रवक्ता के मुताबिक 30 जून 2020 तक खुद से मीटर रीडिंग भेजने वाले ग्राहकों को उनके बिल में 220 रुपये तक की छूट मिलेगी. ऐसे ग्राहकों को बिल बनने के बाद 7 दिन के भीतर बिल भरना होगा और खुद से मीटर की रीडिंग भेजनी होगी. BSES की BSES यमुना पावर लिमिटेड और बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड बाकी पूरी दिल्ली में बिजली आपूर्ति करती हैं.
4/5