आजादपुर मंडी आज से 24 घंटे खुलेगी, जानिए कैसे मिलेगी इंट्री
Written By: विवेक तिवारी
Tue, Apr 21, 2020 09:19 AM IST
दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने लॉकडाउन के दौरान आजादपुर मंडी (Azadpur Mandi) को मंगलवार 21.4.2020 से 24 घंटे खोलने का फैसला लिया है. सरकार ने मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है. दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में फल और सब्जियों (Fruits and vegetables) के दाम बढ़ने की शिकायत को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है. सरकार की ओर से बनाए गए नियमों के मुताबिक अब सुबह 6 से रात 10 बजे तक फल व सब्जियों की बिक्री की जा सकेगी, जबकि रात 10 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक माल लेकर आने वाले ट्रकों को मंडी में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी.
1/5
चार घंटे में 1000 लोगों को मिलेगी इंट्री
मंडी में कूपन के जरिए 4-4 घंटे पर एक-एक हजार लोगों को प्रवेश की इजाजत दी जाएगी, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके. मंडी में लोगों की भीड़ अधिक न हो इसकी निगरानी के लिए के अधिकारियों की नियुक्ति के साथ दो सीसीटीवी (CCTV) कैमरे भी लगाए गए हैं. जिस आढ़त पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाएगा, उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा.
2/5
महंगी हो रही थी फल और सब्जी
दिल्ली के डेवलपमेंट मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर आजादपुर मंडी में पूरे देश से किसान फल और सब्जियां लाते हैं. दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) लागू होने के बाद मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिक्कत पैदा हुई थी. उसके लिए मंडी में सब्जी और फल बिक्री की व्यवस्था में बदलाव किया गया था. इसके तहत मंडी मे ऑड-ईवन (Odd-even) व्यवस्था लागू की गई थी. साथ ही सब्जियों और फल की आवक कम की गई थी. इस व्यवस्था से हम मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग को लागू करने में सफल हो गए थे. लेकिन अब मंडी में दो समस्याए पैदा हो गई थी. पहला, दिल्ली के कई इलाकों से जानकारी मिली कि फल और सब्जी के दाम बढ़ गए. दूसरा, देश भर के किसान, जो आजादपुर मंडी में फल और सब्जी लाकर बेचते हैं, उनको भी दिक्कतें आ रही थीं और उनके माल की आपूर्ति नहीं हो पा रही थी.
TRENDING NOW
3/5
मंडी में कूपन के जरिए मिलेगी इंट्री
मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग को लागू रखा जाए, फल व सब्जी के दाम न बढे और किसानों को भी कोई परेशानी न हो, उसको ध्यान में रखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है कि कल (21 अप्रैल) से आजादपुर मंडी 24 घंटे खुला करेगी. मंडी को 24 घंटे खोलने का फैसला लिया गया है. उसके लिए तीन तरह की व्यवस्था को लागू किया गया है. दिल्ली सरकार की पहली प्राथमिकता है कि मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो. इसके लिए मंडी में सुबह 6 से रात 10 बजे तक फलों और सब्जियों की बिक्री करने की छूट दी गई है. सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे, इसे ध्यान में रखते हुए मंडी में जाने आने को 4 खंडों में बांटा है. अब आजादपुर मंडी में 4-4 घंटे पर केवल एक-एक हजार लोगों को प्रवेश दिया जाएगा. मंडी में प्रवेश के लिए कूपन जारी किया जाएगा. इससे पहले एक ही समय में मंडी में लोगों की भीड़ जमा हो रही थी. लेकिन नई व्यवस्था से अब थोडे-थोड़े लोग सुबह से लेकर रात 10 बजे तक खरीदारी कर सकेंगे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकेगा.
4/5
रात 10 बजे के बाद सिर्फ ट्रक मंडी में जा सकेंगे
आजादपुर मंडी में रात 10 बजे के बाद सुबह 6 बजे तक सिर्फ ट्रकों का प्रवेश होगा, ताकि वहां माल आ सके और उस दौरान भी भीड़ को अलग-थलग किया जा सके, इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी कर ली गई है. मंडी में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए सफाई कर्मचारियों की अतिरिक्त तैनाती की जा रही है. मंडी में करीब 600 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है. साथ ही 900 सिविल डिफेंस के कर्मचारियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा कई अधिकृति अधिकारियों की भी मंडी में तैनाती की जा रही है. एक अधिकारी को मंडी में निगरानी प्रभारी बनाया गया है, ताकि वह अधिकारी 24 घंटे सोशल डिस्टेंसिंग समेत अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी कर सके और नई व्यवस्था को सफलता पूर्वक लागू किया जा सके.
5/5