Box Office: विक्रम और भूल भुलैया 2 की धूम, दर्शकों को तरसी जनहित में जारी, जानें बाकी फिल्मों का हाल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sun, Jun 12, 2022 01:45 PM IST
Box Office latest Report: बॉक्स ऑफिस की रेस में इस शुक्रवार को कुछ और नई फिल्में शामिल हो गई है. विक्रम और भूल भुलैया 2 पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का काम कर रही है. ऐसे में नई फिल्मों के लिए अपने दर्शकों को खोजना काफी मुश्किल दिखाई पड़ रहा है. ‘जनहित में जारी’ और ‘777 चार्ली’ ने इस हफ्ते बड़े पर्दे पर दस्तक दी है. लेकिन दोनों ही फिल्मों की कमाई उम्मीद से काफी कम रही है. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
1/5
नुसरत भरूचा की फिल्म को नहीं मिल रहे दर्शक
नुसरत भरूचा (Nushrratt Bharuccha) और अनुद सिंह ( Anud Singh) की फिल्म 'जनहित में जारी' (Janhit Mein Jaari Box Office Collection) पर अपना जलवा बिखेरने में नाकाम दिखाई पड़ रही है. फिल्म पहले दिन 50 लाख का कलेक्शन भी नहीं कर पाई है. पहले दिन 43 लाख, दूसरे दिन 63 लाख कमाने वाली यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई है. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
2/5
777 चार्ली का भी नहीं चला जादू
TRENDING NOW
3/5
बॉक्स ऑफिस पर विक्रम का जलवा
निर्देशक लोकेश कनगराज की तमिल फिल्म ‘विक्रम’ रिलीज के दूसरे हफ्ते भी लोगों को थिएटर आने पर मजबूर कर रही है. पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ 2 के बाद अब कमल हासन की विक्रम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 143.95 करोड़ रुपये कमाए जिसमें से हिंदी संस्करण की कमाई सिर्फ 2.85 करोड़ रुपये ही रही. (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
4/5
'भूल भुलैया 2' की ताबड़तोड़ कमाई जारी
5/5