PETROL 4.48 रुपए/लीटर महंगा, इस राज्य में डीजल कीमतें भी 4.40 रुपए/लीटर तक बढ़ीं
मध्य प्रदेश में शनिवार से पेट्रोल 4.48 रुपए/लीटर और डीजल 4.40 रुपए/लीटर महंगा हो गया है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपए सेस और 1 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है.
मध्य प्रदेश सरकार ने दोनों पेट्रो उत्पादों पर 2-2 रुपए अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी. (DNA)
मध्य प्रदेश सरकार ने दोनों पेट्रो उत्पादों पर 2-2 रुपए अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी. (DNA)
Reporter: Vivek Pataiya
मध्य प्रदेश में शनिवार से पेट्रोल 4.48 रुपए/लीटर और डीजल 4.40 रुपए/लीटर महंगा हो गया है. केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपए सेस और 1 रुपए एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई है.
इसके मद्देनजर मध्य प्रदेश सरकार ने भी दोनों पेट्रो उत्पादों पर 2-2 रुपए अतिरिक्त ड्यूटी लगा दी. इससे एमपी की जनता पर दोहरी मार पड़ी है. केंद्र के फैसले के तुरंत बाद मप्र सरकार ने भी अतिरिक्त ड्यूटी लगाई.
TRENDING NOW
भारत सरकार ने केंद्रीय करों में MP का हिस्सा करीब 2,677 करोड़ रुपए कम कर दिया है, इससे राज्य सरकार को यह फैसला लेना पड़ा. राज्य सरकार को इस अतिरिक्त ड्यूटी से सालाना पेट्रोल-डीजल पर करीब 1400 से 1500 करोड़ रुपए राजस्व मिलेगा. नई दरें आज सुबह 6 बजे से लागू हुईं.
भोपाल में इस बढ़ोतरी से पेट्रोल 78.09 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल 70.03 रुपए प्रति लीटर हो गया है.
भोपाल में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम 73.61 रुपए और डीजल के 65.63 रुपए प्रति लीटर थे. अब मध्यप्रदेश में पेट्रोल पर वैट 28 फीसदी, सेस एक प्रतिशत के साथ डेढ़ रुपए अतिरिक्त कर लगता था जो बढ़ कर 3.50 रु. कर दिया गया है. वहीं डीजल पर 18 फीसदी वैट और एक प्रतिशत सेस है. राज्य सरकार के फैसले के बाद अब दो रुपए अतिरिक्त ड्यूटी लगी है.
08:32 PM IST