Petrol और डीजल हो सकता है सस्ता, सरकार ले सकती है यह बड़ा फैसला
आम जन के लिए अच्छी खबर है. मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल समेत सभी पेट्रोलियम पदार्थों को GST के दायरे में ला सकती है.
सरकार राज्यों से पेट्रो उत्पादों को GST में लाने पर बातचीत कर रही है. (Pti)
सरकार राज्यों से पेट्रो उत्पादों को GST में लाने पर बातचीत कर रही है. (Pti)
आम जन के लिए अच्छी खबर है. मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल समेत सभी पेट्रोलियम पदार्थों को GST के दायरे में ला सकती है. 'जी बिजनेस' को मिली जानकारी के मुताबिक सरकार राज्यों से पेट्रो उत्पादों को GST में लाने पर बातचीत कर रही है. अगर ऐसा होता है तो इससे पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों पर लगाम लग सकती है.
राज्यसभा में एक प्रश्न के जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कच्चे पेट्रोलियम, हाई स्पीड डीजल, प्राकृतिक गैस, जेट ईंधन आदि को GST दायरे में लाया जा सकता है. जीएसटी काउंसिल की रजामंदी के बाद इसे अधिसूचित किया जा सकता है.
वित्त मंत्री ने कहा कि अगर जीएसटी काउंसिल में राज्य मान गए तो इस बारे में जल्द फैसला ले लिया जाएगा. मौजूदा वक्त में राज्य पेट्रो उत्पादों पर खुद टैक्स लगाते हैं. क्योंकि राज्यों के राजस्व का बड़ा हिस्सा पेट्रोलियम पदार्थों से आता है.
#Petrol और #Diesel को जल्द ही #GST के दायरे में ला सकती है सरकार। pic.twitter.com/hPWdJpzgh7
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 25, 2019
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
इससे पहले मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में पिछले दो दिनों से जारी वृद्धि पर फिर ब्रेक लग गया है. तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया.
उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में भी नरमी आ गई है. कच्चे तेल के दाम में पिछले दिनों अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर तेजी आई थी, लेकिन सोमवार को सैन्य तनाव कम होने के बाद तेल के दाम में फिर नरमी आ गई है.
07:35 PM IST