पी चिदंबरम को CBI ने किया गिरफ्तार, INX Media भ्रष्टाचार मामले में हैं आरोपी
आईएनएक्स मीडिया से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में आरोपी पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई की एक टीम उनके घर पर पहुंच गई. काफी मशक्कत के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
पी. चिदंबरम को गिरफ्तार करके सीबीआई मुख्यालय लाया गया. पूर्व वित्त मंत्री पर आईएनएक्स मीडिया से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में शामिल होने का आरोप है. (Photo-ANI)
पी. चिदंबरम को गिरफ्तार करके सीबीआई मुख्यालय लाया गया. पूर्व वित्त मंत्री पर आईएनएक्स मीडिया से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में शामिल होने का आरोप है. (Photo-ANI)
आईएनएक्स मीडिया से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में आरोपी पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को सीबीआई, ईडी और दिल्ली पुलिस की टीम ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया. चिदंबरम की गिरफ्तारी जोरबाग स्थित उनके घर से हुई है. रात में ही उन्हें पूछताछ के लिए सीबीआई मुख्यालय लाया गया.
गिरफ्तारी से पहले सीबीआई को बड़ी मशक्कत करनी पड़ी. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सीबीआई की एक टीम उनके जोरबाग स्थित घर पर पहुंच गई. लेकिन घर के दरवाजे नहीं खुलने पर सीबीआई के अधिकारियों ने दीवार फांदकर घर में घुसने की कोशिश भी की. सीबीआई के साथ ईडी और दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी थे. कुछ अधिकारी दीवार फांदकर घर के अंदर पहुंचे और उन्होंने दरवाजा खोला. दरवाजा खुलने पर तमाम अधिकारी घर में घुस गया. घर में चिदंबरम अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद थे.
दिल्ली हाईकोर्ट में पी. चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका रद्द हो जाने के बाद सीबीआई उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. हाईकोर्ट के फैसले के बाद चिदंबरम ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. लेकिन वहां से भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली. उनकी जमानत याचिका पर अब शुक्रवार को सुनवाई होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बुधवार की शाम चिदंबरम कांग्रेस पार्टी के हेड ऑफिस पहुंचे और वहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. मीडिया के सामने चिदंबरम ने कहा कि उन्हें इस मामले में जानबूझ कर फंसाया जा रहा है.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में उनके बारे में बहुत तरह के भ्रम फैलाए गए कि वह कानून से भाग रहे हैं, जबकि वह कानून से संरक्षण की तैयारी कर रहे थे.
गेट फांदकर घर में घुसी सीबीआई
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम (P chidambaram) सीबीआई और ईडी की टीम से लगातार बचने की कोशिश कर रहे थे. करीब 25 घंटे से लापता चिदंबरम बुधवार शाम करीब आठ बजे अचानक कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे और प्रेस कांफ्रेंस कर खुद को निर्दोष बताया. चिदंबरम की प्रेस कांफ्रेंस खत्म होते-होते सीबीआई और ईडी की टीम कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गई.
सीबीआई की टीम के पहुंचते ही वह कपिल सिब्बल की गाड़ी में बैठकर दिल्ली के जोरबाग स्थित अपने घर पहुंच गए. यहां उन्होंने गार्ड को फटकार लगाते हुए फौरन गेट बंद करने को कहा.
कुछ देर बाद ही सीबीआई की टीम चिदंबरम के घर पर पहुंच गई. CBI के अफसरों के बार-बार कहने के बाद भी गार्ड ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद सीबीआई के अफसर दरवाजा फांदकर चिदंबरम के घर में दाखिल हो गए.
इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी वहां जमा हो गए और सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. करीब 1 घंटा चली कवायद के बाद सीबीआई चिदंबरम को गिरफ्तार करने में कामयाब हुई.
10:01 PM IST