Operation Ganga: वायु सेना ने रोमानिया, स्लोवाकिया और पौलेंड से निकाले भारतीय, 629 नागरिकों की हुई वापसी
Operation Ganga: भारतीय वायु सेना ने यूक्रेन के पड़ोसी देशों रोमानिया, स्लोवाकिया और पौलेंड से 629 भारतीयों को वापस भारत लाया है.
Operation Ganga: भारतीय वायु सेना (IAF) 'ऑपरेशन गंगा' के तहत शनिवार को यूक्रेन के पड़ोसी देशों रोमानिया, स्लोवाकिया और पौलेंड से निकाले गए 629 भारतीय नागरिकों को वापस ले आई. शनिवार सुबह यह सभी नागरिकों को लेकर यह विमान वापस आया.
एक अधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय वायुसेना के तीन C-17 भारी भरकम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, जिन्होंने शुक्रवार को हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी थी, शनिवार सुबह भारतीयों को लेकर वापस बेस पर उतरे.
#OperationGanga
— Indian Air Force (@IAF_MCC) March 5, 2022
In the last 24 hours, three #IAF C-17 aircraft returned to Hindan airbase with 629 Indian nationals evacuated from airfields in Poland, Romania and Slovakia.
They had carried 16.5 tonnes of relief material on the outbound journey.#HarKaamDeshKeNaam
भारतीय वायुसेना लेकर आई इतने नागरिकों को वापस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IAF ने ट्वीट कर बताया कि इन विमानों से 16.5 टन राहत सामग्री को बाहर ले जाया गया था. भारतीय वायुसेना ने इन तीन देशों से अभी तक 2,056 यात्रियों को वापस लाने के लिए 10 उड़ानें भरी हैं. IAF अपने साथ 26 टन राहत सामग्री ले जा चुकी है.
इससे पहले विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने बताया कि यूक्रेन से अभी तक 11,000 से अधिक भारतीयों को निकाला गया है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को भारतीय नागरिकों के चल रहे निकासी अभियान और संघर्ष प्रभावित यूक्रेन की स्थिति पर चर्चा करने के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
चार केंद्रीय मंत्री गए है नागरिकों को वापस लाने
बता दें कि चार केंद्रीय मंत्री भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में गए हैं. हरदीप सिंह पुरी हंगरी में हैं, ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया में हैं, किरन रिजिजू स्लोवाकिया में हैं और वी के सिंह पोलैंड में हैं.
रूस ने यूक्रेन में फंसे नागरिकों को बाहर निकालने के लिए शनिवार को सीजफायर की घोषणा की है. रूस ने भारतीय समयानुसार, सुबह 11:30 बजे इस युद्धविराम की घोषणा की है.
02:33 PM IST