सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने देश के लोगों के नाम लिखा पत्र, कहा पूरे होंगे सपनें, धैर्य रखें
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों के नाम पत्र लिख कर सरकार की उपलब्धियां बताईं, साथ ही उन्हें इस मुश्किल समय में धैर्य रखने को कहा.
मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों के नाम लिखा पत्र
मोदी सरकार के एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों के नाम लिखा पत्र
आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों के नाम पत्र लिख कर सरकार की उपलब्धियां बताई हैं. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज से एक साल पहले भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में नया स्वर्णिम अध्याय जुड़ा. देश में दशकों बाद पूर्ण बहुमत की किसी सरकार को लगातार दसूरी बार जनता ने जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्होंने कहा कि इस अध्याय को रचने में आपकी बहुत बड़ी भूमिका रही है. ऐसे में आज का यह दिन मेले लिए अवसर है आपको नमन करने का. उन्होंने कहा कि इस मुश्किल समय में धैर्य बनाए रखना बेहद जरूरी है.
प्रधानमंत्री ने देश के नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सामान्य स्थिति होती तो मुझे आपके बीच आकर आपके दर्शन करने का सौभाग्य मिलता. लेकिन वैश्विक महाकारी कोरोना की वजह ये जो परिस्थितियां बनी हैं उन परिस्थितियों में इस पत्र के जरिए आपका आशीर्वाद लेने आया हूं.
प्रधानमंत्री ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि पिछले पांच सलों के कार्यकाल में देश ने व्यवस्थाओं को जड़ता और भ्रष्टाचार के दलदल से बाहर निकलते हुए देखा है. उन पांच सालों में देश में देश ने अंत्योदय की भावना के साथ गरीबों का जीवन आसान बनाने के लिए गवर्नेंस को परिवर्तित होते देखा है. वहीं इस दौर में भारत की आन बान शान बढ़ी, उन्होंने कहा कि हमनें गरीबों के बैंक खाते खोलकर, उन्हें मुफ्त गैस कनेक्शन देकर, मुफ्त बिजली कनेक्शन देकर, शौचालय बनाकर, घर बनवाकर गरीबों की गरिमा भी बढ़ाई.
TRENDING NOW
प्रधानमंत्री ने कहा 2019 में जनता का आशीर्वाद देश के बड़े सपनों के लिए था. उन्होंने कहा कि इस साल लिए गए फैसले इन्हीं बड़े सपनों की उड़ान है. उन्होंने कहा कि हम आशाओं को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढ़ ही रहे थे कि वैश्विक महामारी कोरोना ने देश को घेर लिया. उन्होंने कहा कि कई लोगों ने आशंका जताई कि जब कोरोना भारत पर हमला करेगा तो भारत पूरी दुनिया के लिए संकट बन जाएगा. लेकिन आज सभी देशवासियों ने भारत को देखने का नजरिया बदलकर रख दिया है. आपने ये सिद्ध करके दिखाया है कि विश्व के सामर्थ्यवान और संपत्र देशों की तुलना में भी भारतवासियों का सामूहिक सामर्थ्य और क्षमता अभूतपूर्व है.
प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी के चलते बने हालात को देखते हुए निश्चित तौर पर इतने बड़े संकट में कोई यह दावा नहीं कर सकता है कि किसी को कोई तकलीफ और असुविधा न हुई हो. हमारे श्रमिक साथी, प्रवासी मजदूर भाई बहन, छोटे उद्योगों को काम करने वाले कारीगर, पटरी पर सामान बेचने वाले, रेहड़ी ठेला लगाने वाले, दुकानदार, लघु उद्यमी ऐसे साथियों ने असीमित कष्ट सहा हैं. इनकी परेशानियां दूर करने के लिए भी मिलकर प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमें यह ध्यान रखना है कि जीवन में हो रही असुविधा जीवन पर आफत में न बदल जाए. प्रत्येक भारतीय के लिए दिशा निर्देश का पालन करना बहुत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि जेसे अभी तक हमने धैर्य और जीवटता को बनाए रखा है वैसे ही आगे बनाए रखना हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र की 20 बड़ी बातें-
- 2014 में देशवासियों ने बदलाव के लिये वोट किया था
- भ्रष्टाचार और कुशासन की बेड़ियों से लोग आज़ाद हुए
- 2014 से 2019 के बीच भारत का कद दुनिया में बढ़ा
- सरकार ने OROP, GST जैसे क्रांतिकारी फैसले किए
- सर्जिकल और एयर स्ट्राइक से दुनिया ने हमारी ताकत देखी
- 2019 में लोगों ने देश को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प लिया
- कश्मीर से 370 हटने से भारत अखंडता के सिद्धांत पर आगे बढ़ा
- नागरिकता कानून में बदलाव सबको साथ लेकर चलने की भावना
- CDS गठन से सेनाओं के बीच तालमेल और बेहतर हुआ
- भारत अब मिशन गगनयान की ओर तेजी से बढ़ रहा है
- 1 साल में करीब 10 करोड़ किसानों को 72 हज़ार करोड़ की नकद मदद
- जल जीवन मिशन से गांवों में 15 करोड़ घरों तक पाइपलाइन से पानी पहुंचाया
- 50 करोड़ लोगों के स्वास्थ्य के लिये मुफ्त टीकाकरण का अभियान
- 60 साल की उम्र के बाद 3 हज़ार रु. की मासिक पेंशन की व्यवस्था
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
- सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी 7 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को आर्थिक मदद
- आदिवासी बच्चों के लिये 400 नए एकलव्य रेज़िडेंशियल स्कूलों की शुरुआत
- छोटे व्यपारियों के लिए व्यापारिक कल्याण बोर्ड का गठन
- बिना गारंटी लोन 10 लाख से 20 लाख रुपये तक किया
- महिलाओं को सुरक्षा देने वाले कानून संसद से पास हुए
- ग्राहकों की सुरक्षा के लिए कनज्यूमर प्रोटेक्शन एक्ट पास
11:29 AM IST