PM Modi in Ayodhya: आज दीपोत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी, श्रीराम का करेंगे राजतिलक
PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी आज अयोध्या जाएंगे. वहां घाटों पर 15 लाख दीप जलाएंगे. इसके बाद श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम लला विराजमान की पूजा करेंगे और आरती में भी शामिल होंगे
PM Modi in Ayodhya: आज दीपोत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी, श्रीराम का करेंगे राजतिलक
PM Modi in Ayodhya: आज दीपोत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी, श्रीराम का करेंगे राजतिलक
PM Modi Ayodhya Visit: पीएम मोदी आज अयोध्या जाएंगे.पीएम मोदी घाटों पर 15 लाख दीप जलाएंगे. इसके बाद श्री राम जन्मभूमि पर भगवान श्री राम लला विराजमान की पूजा करेंगे और आरती में भी शामिल होंगे. फिर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र स्थल का निरीक्षण और दर्शन करेंगे. उनके नए घाट पर होने वाली आरती में भी शामिल होने की संभावना है. इसके साथ ही पीएम मोदी डिजिटल आतिशबाजी का भी लुत्फ उठाएंगे.
जानें क्या है टाईम-टेबल
पीएम 23 अक्टूबर को शाम 4:55 बजे भगवान रामलला विराजमान का दर्शन और पूजन करेंगे.
शाम 5:05 बजे पीएम रामजन्भूमि तीर्थक्षेत्र साइट का दौरा करेंगे.
शाम 5:40 बजे भगवान राम का राज्याभिषेक करेंगे.
शाम 6:25 बजे पवित्र सरयू नदी के घाट पर आरती करेंगे.
शाम 6:40 बजे दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे
शाम 7:25 बजे पीएम ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी देखेंगे.
दीपोत्सव का बनेगा नया विश्व रिकार्ड
अयोध्या में छठे दीपोत्सव की तैयारी चल रही है. 2017 में पहली बार योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत की गई थी. योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल में यह पहला दीपोत्सव है. पहले साल 51 हजार दीये जलाए गए थे. 2019 में यह संख्या 4.10 लाख, 2020 में 6 लाख से अधिक और पिछले साल 9 लाख से अधिक हो गई, जिसने एक नया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. तबसे हर साल दीयों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस दीपोत्सव साढ़े 14 लाख दीप जलाकर 23 अक्टूबर को नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
01:55 PM IST