Ola-Uber को मिली छूट, गुरुग्राम से दिल्ली आना जाना होगा आसान, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट तक मिलेगी सर्विस
गुरुग्राम जिला प्रशासन ने लोगों को ट्रेन या फ्लाइट का कन्फर्म टिकट होने पर एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन तक सिर्फ कन्फर्म टिकट दिखा कर जाने की इजाजत दी है. वहीं जिला प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ ओला, ऊबर सहित अन्य टैक्सी ऑप्रेटरों को यात्रियों को एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पहुंचाने की इजाजत दी है.
गुरुग्राम से दिल्ली एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन आना जाना हुआ आसान (फाइल फोटो)
गुरुग्राम से दिल्ली एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन आना जाना हुआ आसान (फाइल फोटो)
कोरोना वायरस के चलते देशभर में चल रहे लॉकडान के बीच भारत सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानों को शुरू कर दिया है, वहीं 1 जून 2020 से भारतीय रेलवे भी 200 ट्रेनों को चलाने जा रहा है. रेल और विमान सेवाओं की टिकटें भी बुक होना शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में गुरुग्राम में रहने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम जिला प्रशासन ने लोगों को ट्रेन या फ्लाइट का कन्फर्म टिकट होने पर एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन तक सिर्फ कन्फर्म टिकट दिखा कर जाने की इजाजत दी है. यात्रियों को एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन जाने के लिए किसी तरह का मूवमेंट पास नहीं लेना होगा. वहीं जिला प्रशासन ने कुछ शर्तों के साथ ओला, ऊबर सहित अन्य टैक्सी ऑप्रेटरों को यात्रियों को एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन पहुंचाने की इजाजत दी है.
ओला, ऊबर या कोई और टैक्सी बुक करके जा सकेंगे
यात्री अब ओला और ऊबर बुक करके भी दिल्ली में एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन जा या फिर वहां से वापस आ सकेंगे. यात्री के पास कन्फर्म टिकट होने पर ओला और ऊबर गाड़ियों को भी नहीं रोका जाएगा. हालांकि प्राइवेट कैब चालकों के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की गई हैं जिनका उन्हें पालन करना होगा.
प्राइवेट कैब चालकों को इन नियमों का करना होगा पालन
- ओला, ऊबर या कोई अन्य टैक्सी सेवा वाले सिर्फ एयरपोर्ट या रेलवे स्टेशन के लिए ही बुकिंग ले सकेंगे.
- कैब ऑप्रेटर को ये सुनिश्चित करना होगा कि पुलिस की ओर से वेरिफाई किए गए कैब ड्राइवर ही गाड़ी चलाएं.
- यात्री को स्टेशन या एयरपोर्ट पहुंचाने के बाद कैब चालक को गाड़ी को पूरी तरह से सेनेटाइज करना होगा.
- कैब ड्राइवर और यात्री दोनों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा.
- दोनों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करना भी अनिवार्य होगा.
District Administration Gurugram notice on the operations of private cab aggregators to and from the Railway Station/Airport.#Gurugram #COVID19 #Cabs #Travel pic.twitter.com/zS0Dc04FR4
— DC Gurugram (@DC_Gurugram) May 25, 2020
एयरपोर्ट से यात्रा करते समय इन पांच बातों का हमेशा रखें ध्यान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ई बोर्डिंग पास लेना होगा
आपको अपना ई बोर्डिंग पास घर से लेकर जाएं तो बेहतर होगा. एयरपोर्ट पर भी आपको ई बोर्डिंग पास ही मिलेगा. सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए सरकार की ओर से ये निर्देश दिए गए हैं.
मिनिमम टच सिक्योरिटी चेक में सहयोग करें
एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने साफ तौर पर यात्रियों को निर्देश दिए हैं कि वो सुरक्षा कर्मियों को सिक्योरिटी चेक में सहयोग करें. एयरपोर्ट पर मिनिमम टच सिक्योरिटी चेक का प्रयास किया जा रहा है.
सीटों पर बैठने के बनाए गए हैं नियम
एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतजार करने के लिए होल्डिंग एरिया में सीटों पर नियमों के आधार पर बैठें. सीटों पर बैठने के निर्देश भी लिखे हें. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए ये व्यवस्था की गई है.
सिर्फ डिजिटल पेमेंट से ही सामान खरीद सकेंगे
एयरपोर्ट पर आप कुछ भी खरीदते हैं तो आपको डिजिटल पेमेंट ही करना होगा. आप कैश दे कर सामान नहीं खरीद पाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कचरा सिर्फ इन कूड़ेदानों में डालना होगा
यात्रियों को साफ तौर पर निर्देश दिए गए हैं कि एयरपोर्ट पर कहीं भी भीड़ न लगाएं और कोई भी कचरा बायो हेजार्डस डस्टबिन में ही डालें.
05:24 PM IST