राष्ट्रीय राजमार्ग की पहचान के लिए बने नियम, सरकार जल्द घोषित करेगी मानक
किसी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग कब माना जाए इसको ले कर केंद्र सरकार महीने के अंत तक नए नियम ला सकती है.
राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के आएंगे नए नियम (फाइल फोटो)
राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के आएंगे नए नियम (फाइल फोटो)
किसी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग कब माना जाए इसको ले कर केंद्र सरकार महीने के अंत तक नए नियम ला सकती है. अंग्रेजी के अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में इस संबंध में जानकारी दी गई है. रिपोर्ट के अनुसार सितम्बर महीने से अब तक मंत्रालय में कई स्तर की बातचीत के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के लिए नए नियम निर्धारित किए जा रहे हैं.
राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने को जल्द आएंगे नए नियम
नए नियमों के अनुसार कोई भी ऐसी सड़क जिससे हर रोज लगभग 5000 से अधिक गाड़ियां गुजरती हों और वह मार्ग किसी राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ता हो उसे राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किया जा सकता है. वहीं सड़क की गुणवत्ता और उसकी चौड़ाई भी राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
फिलहाल कोई निर्धारित नियम नहीं
वर्तमान समय में किसी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने के कोई स्पष्ट नियम नहीं हैं. वर्तमान समय में राज्य सरकारों की ओर से केंद्रीय परिवहन विभाग को किसी सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित करने का अनुरोध किया जाता है. जिसके आधार पर मंत्रालय सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित कर देता है.
TRENDING NOW
पिछले 4.5 साल में 38000 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग बने
पिछले लगभग 4.5 साल में लभग 38000 किलोमीटर नए राजमार्ग बनाए गए हैं. इनके जुड़ने के बाद वर्तमान समय में राष्ट्रीय राजमार्गो की लम्बाई लगभग 1.29 लाख किलोमीटर हो चुकी है. इनमें से लगभग 54000 किलोमीटर ऐसी सड़कें हैं जिन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग हाल ही में घोषित किया गया है. यदि हाल ही में घोषित नए राजमार्ग भी नए मानकों को पूरा नहीं कर पाते हैं तो उनसे राष्ट्रीय राजमार्ग की पहचान छिन सकती है.
11:57 AM IST