Lockdown में किसानों की ऐसे हुई मदद, सरकार ने खरीदा 74300 करोड़ का अनाज : FM
कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट में इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया है. इस पैकेज से हर सेक्टर को बूस्ट करने के लिए कुछ न कुछ रकम दी जाएगी.
सरकार किसानों के हित में और फैसले लेगी. (Ani)
सरकार किसानों के हित में और फैसले लेगी. (Ani)
कोरोनावायरस (Coronavirus) संकट में इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए केंद्र सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपए का पैकेज दिया है. इस पैकेज से हर सेक्टर को बूस्ट करने के लिए कुछ न कुछ रकम दी जाएगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार, 15 मई 2020 को राहत पैकेज के तीसरे चरण के ऐलान से पहले कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान में किसानों के लिए पिछले 6 साल में कई कदम उठाए गए हैं. सरकार किसानों के हित में और फैसले लेगी.
सीतारमण ने कहा कि देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 6,000 रुपये का लाभ मिल रहा है. किसानों के खाते में 18700 करोड़ रुपए भेजे गए. PM फसल बीमा योजना में किसों को 6400 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए हैं.
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को बाढ़, सूखे के समय उनके नुकसान की भरपाई हो रही है. Lockdown के दौरान 74300 करोड़ रुपए का MSP purchase हुआ. ऐसे ही बहुत सारे कदम किसानों के लिए उठाए जा चुके हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि केंद्र सरकार ने इससे पहले प्रमुख तौर पर MSMS उद्योग के लिए ऐलान किया था. इसके लिए केंद्र सरकार ने Discom और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों के लिए नकदी की व्यवस्था की थी.
दूसरे दिन के ऐलान में सरकार ने प्रवासी मजदूरों को मुफ्त में दो महीने के अनाज से लेकर छोटे और सीमांत किसानों के लिए भी कई बड़े ऐलान किए. इसमें वन नेशन वन राशन कार्ड से लेकर किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए रियायती दर पर ब्याज लोन मुहैया कराने का ऐलान शामिल था.
Zee Business Live TV
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किसानों और प्रवासी श्रमिकों के कल्याण के लिए की गई घोषणाओं की सराहना की और कहा कि इससे इन लोगों को लाभ होगा.
मोदी ने ट्वीट किया, "वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की आज की घोषणा से खासतौर से हमारे किसानों और प्रवासी श्रमिकों को लाभ होगा. घोषणाओं में कई प्रगतिशील उपाय शामिल हैं, और इनसे किसानों और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए खाद्य सुरक्षा, क्रेडिट को मजबूती मिलेगी."
04:33 PM IST