Karthikeya 2 Box Office Collection: निखिल सिद्धार्थ की फिल्म कार्तिकेय 2 के आगे बड़े-बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों ने भी टेके घुटने, शनिवार को हुआ बंपर कलेक्शन
Nikhil Siddhartha's Karthikeya 2 Box Office Collection: निखिल सिद्धार्थ की तेलुगू फिल्म कार्तिकेय 2 का धमाल जारी है. तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म के हिंदी वर्जन को भी सिनेमाघरों में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि निखिल की ये फिल्म लगातार दूसरे हफ्ते भी सिनेमाघरों की रौनक बनाने में कामयाब दिख रही है.
Karthikeya 2 Box Office Collection: निखिल सिद्धार्थ की फिल्म कार्तिकेय 2 ने शनिवार को किया बंपर कलेक्शन (Girish Johar)
Karthikeya 2 Box Office Collection: निखिल सिद्धार्थ की फिल्म कार्तिकेय 2 ने शनिवार को किया बंपर कलेक्शन (Girish Johar)
Nikhil Siddhartha's Karthikeya 2 Box Office Collection: निखिल सिद्धार्थ की तेलुगू फिल्म कार्तिकेय 2 का धमाल जारी है. तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म के हिंदी वर्जन को भी सिनेमाघरों में दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि निखिल की ये फिल्म लगातार दूसरे हफ्ते भी सिनेमाघरों की रौनक बनाने में कामयाब दिख रही है. चंदू मोंदेती (Chandoo Mondeti) के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने शनिवार को 3.04 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. जबकि रिलीज के पहले दिन फिल्म ने सिर्फ 7 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया था. देश के जाने-माने फिल्म विश्लेषक तरण आदर्श ने निखिल सिद्धार्थ की इस फिल्म को हिंदी बेल्ट में Unstoppable बताया है.
कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन ने 8वें दिन किया 3.04 करोड़ का कलेक्शन
तरण आदर्श के मुताबिक कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन ने रिलीज के पहले दिन सिर्फ 7 लाख रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म के दर्शकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती चली गई और कार्तिकेय 2 ने 8वें दिन 3.04 करोड़ का कलेक्शन कर लिया. रिलीज के दूसरे सप्ताह इस फिल्म ने शुक्रवार को 2.46 करोड़ और शनिवार को 3.04 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इस तरह से कार्तिकेय 2 के हिंदी वर्जन ने भारतीय सिनेमाघरों में अभी तक कुल 11.25 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
#Karthikeya2 is unstoppable in the #Hindi belt... Posts fantastic numbers on [second] Sat... From ₹ 7 lacs [on Day 1] to ₹ 3.04 cr [on Day 8], the growth is mind-boggling... [Week 2] Fri 2.46 cr, Sat 3.04 cr. Total: ₹ 11.25 cr. #India biz. HINDI version. pic.twitter.com/6fgdE9wpCD
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 21, 2022
कार्तिकेय 2 के आगे बड़ी-बड़ी फिल्मों ने भी घुटने टेके
TRENDING NOW
हैरानी की बात ये है कि सिनेमाघरों में निखिल सिद्धार्थ की कार्तिकेय 2 के साथ आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा, अक्षय कुमार की रक्षा बंधन और तापसी पन्नू की दोबारा भी चल रही है लेकिन जिस तरह से निखिल सिद्धार्थ की फिल्म ने दर्शकों का दिल जीता है, उससे सभी लोग हैरान हैं.
फिल्म कार्तिकेय 2 में भगवान कृष्ण से जुड़ी कहानी दिखाई गई है. माइथोलॉजी, एडवेंचर ड्रामा से भरी इस फिल्म को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और सिनेमाघरों में कार्तिकेय 2 देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. यही वजह है कि कार्तिकेय 2 ने वीकेंड पर कमाई के मामले में लाल सिंह चड्ढा, रक्षा बंधन और दोबारा को काफी पीछे छोड़ दिया.
03:33 PM IST