अब किशनगढ़ से नई दिल्ली उड़ान 8 अक्तूबर से, स्पाइसजेट शुरू करेगी सेवा
स्पाइसजेट की राजस्थान के अन्य शहरों और दूसरे राज्यों के बड़े शहरों के बीच हवाई सेवाएं शुरू करने की भी योजना है.
नई उड़ान से तीर्थराज पुष्कर-अजमेर दरगाह आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सहूलियत रहेगी.(फाइल फोटो)
नई उड़ान से तीर्थराज पुष्कर-अजमेर दरगाह आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सहूलियत रहेगी.(फाइल फोटो)
जयपुर : निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी स्पाइसजेट राजस्थान के किशनगढ़ से नई दिल्ली के बीच उड़ान शुरू कर रही है. पहली उड़ान 8 अक्तूबर को नई दिल्ली से होगी. स्पाइस जेट के मुख्य रणनीतिक अधिकारी जीपी गुप्ता ने इस उड़ान के लिए पहला आमन्त्रण टिकट यहां मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का सौंपा.
राजे ने कहा कि राजस्थान में हवाई सेवाओं के विस्तार से निश्चित ही राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि किशनगढ़-दिल्ली के बीच इस नयी उड़ान से तीर्थराज पुष्कर तथा अजमेर दरगाह आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सहूलियत रहेगी.
गुप्ता ने कहा कि इस उड़ान के लिए लगभग 20 प्रतिशत व्यावहार्यता अंतर कोष वीजीएफ राज्य सरकार देगी. स्पाइसजेट की राजस्थान के अन्य शहरों और दूसरे राज्यों के बड़े शहरों के बीच हवाई सेवाएं शुरू करने की भी योजना है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इनपुट भाषा से
03:10 PM IST