कौन हैं वो श्रमजीवी, जिन्हें PM Modi ने अपने हाथ से किया सम्मानित, नई संसद को बनाने में क्या है इनका योगदान
New Parliament Building Inauguration: देश के नए संसद भवन के उद्घाटन के ऐतिहासिक मौके पर पीएम मोदी ने इसे बनाने वाले श्रमजीवियों को अपने हाथों से सम्मानित किया.
New Parliament Building Inauguration: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को नए संसद भवन (New Parliament Building) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने संसद के निर्माण और उसके विकास में काम करने वाले कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया. नए संसद भवन के उद्घाटन से पहले, पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने निर्माण श्रमिकों को पारंपरिक शॉल से सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह सौंपे. आइए जानते हैं कि कौन हैं वो श्रमजीवी जिन्हें पीएम मोदी ने अपने हाथों से सम्मानित किया और नए संसद भवन को बनाने में उनकी क्या भूमिका रही.
इन श्रमजीवियों को पीएम मोदी ने किया सम्मानित
- सत्यरंजन दास (सुंदरवन वेस्ट)- श्रमिकों के लिए भोजन और जल की व्यवस्था
- भाई राम मुर्मू (झारखंड) - स्वच्छता की जिम्मेदारी
- एजाज अहमद सुपरवाइजर
- पुरंजन दलाई (चांदीपुर, ओडिशा) - चाय-पानी की व्यवस्था
- किशनलाल (बाड़मेर, राजस्थान) - लॉबी डिजाइनर
- देवलाल (वडोदरा- गुजरात) - सीलिंग ब्रास फीटिंग
- अनिल कुमार यादव (बिहार) - भवन की बाहरी दीवार पर सैंडस्टोन लगाया
- सुब्रता सूत्रधार (नॉर्थ ईस्ट) - बैम्बू फ्लोरिंग
- मुजफ्फर खान (झारखंड) - मैकेनिक
- धर्मेंद्र (दिल्ली) - गैस वेल्डिंग
- आनंद विश्वकर्मा (वाराणसी, यूपी) - चेम्बर सीलिंग और कुर्सियों का काम
पीएम मोदी ने सेन्गोल किया स्थापित
संसद भवन के उद्घाटन से पहले, प्रधान मंत्री मोदी ने पूजा करने के बाद, स्पीकर की कुर्सी के ठीक बगल में, नए लोकसभा कक्ष में पवित्र 'सेन्गोल' (Sengol) स्थापित किया. नए संसद भवन में स्थापित करने से पहले उन्हें अधीनमों द्वारा ऐतिहासिक 'सेन्गोल' सौंप दिया गया था.'सेन्गोल' की स्थापना के बाद, प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के संतों का आशीर्वाद भी प्राप्त किया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
09:12 AM IST