बेबी फूड बनाने वाली कंपनियों की बढ़ी मुश्किलें, Nestle के साथ इन कंपनियों के प्रोडक्ट्स की जांच शुरू
Nestle Controvercy: Nestle Baby Food को लेकर हुए विवाद के बाद बेबी फूड बनाने वाली अन्य कंपनियों की भी मुश्किलें बढ़ने वाली है. फूड रेगुलेटर FSSAI ने मार्केट में मिलने वाले बेबी फूड के मार्केट से सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं.
Nestle Controvercy: Nestle Baby Food को लेकर हुए विवाद के बाद बेबी फूड बनाने वाली अन्य कंपनियों की भी मुश्किलें बढ़ने वाली है. फूड रेगुलेटर FSSAI ने मार्केट में मिलने वाले बेबी फूड के मार्केट से सैंपल लेने शुरू कर दिए हैं. इसमें Nestle के साथ ही अन्य बेबी फूड बनाने वाली कंपनियों के प्रोडक्ट्स की भी जांच की जा रही है. इन फूड में अतिरिक्त चीनी और नमक की भी जांच की जाएगी. कमी पाने जाने पर पेनाल्टी सहित जेल का भी प्रावधान है.
सरकार ने लिखी थी चिट्ठी
इस मामले में में सरकार ने फूड रेगुलेटर को चिट्ठी लिखी थी. इस मामले में उपभोक्ता मामले के मंत्रालय के सचिव ने फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड अथॉरिटी (FSSAI) को चिट्ठी लिखकर कहा कि पब्लिक आई की रिपोर्ट पर गंभीरता से जांच की जाए. नेस्ले के बेबी फूड में मानक से अधिक चीनी और अन्य चीजें बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालेंगे. ऐसे में इस पर तुरंत कार्रवाई की जरूरत है.
क्या है पूरा मामला
हाल ही में पब्लिक आई एंड इंटरनेशनल बेबी फूड एक्शन नेटवर्क ने अपनी रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया है कि FMCG कंपनी नेस्ले भारत जैसे विकासशील देशों और निम्न आय वाले देशों में बच्चों के दूध और सेरेलेक जैसे प्रोडक्ट्स में ज्यादा चीनी और शहद जैसी चीजों का इस्तेमाल करता है. जबकि यही प्रोडक्ट्स ब्रिटेन, जर्मनी, स्विट्जरलैंड और अन्य विकसित देशों में बगैर चीनी के बेचे जा रहे हैं.
TRENDING NOW
इस बात का खुलासा तब हुआ जब स्विस जांच संगठन पब्लिक आई और आईबीएफएएन ने एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमेरिका में कंपनी के बेचे जा रहे बेबी फूड प्रोडक्ट्स के सैंपल्स को बेल्जियम की लैब में परीक्षण के लिए भेजा गया. जांच में सामने आया कि भारत में बिकने वाले नेस्ले के बच्चों से जुड़े उत्पादों की प्रति कटोरी (1 सर्विंग) में करीब 4 ग्राम चीनी पाई गई.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे ज्यादा फिलीपींस में 1 सर्विंग में 7.3 ग्राम शुगर मिली. वहीं, नाइजीरिया में 6.8 ग्राम और सेनेगल में 5.9 ग्राम शुगर बेबी प्रोडक्ट्स में मिली. वहीं 15 में से सात देशों ने प्रोडक्ट के लेवल पर शुगर होने की जानकारी ही नहीं दी है. वहीं स्विट्जरलैंड, जर्मनी, ब्रिटेन और फ्रांस जैसे यूरोपीय देशों में बिकने वाले नेस्ले के इन्हीं प्रोडक्ट्स में चीनी नहीं पाई गई.
11:09 PM IST