Navy Recruitment 2022: 1500 पदों के लिए किया है नेवी ने नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास भी कर सकते है अप्लाई
Navy Recruitment 2022: एसएसआर भर्ती के तहत 1120 मेल और 280 फीमेल कैंडिडेट्स की भर्ती होगी और एमआर भर्ती के तहत 80 मेल और 20 फीमेल कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 550 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी.
Indian Navy Recruitment 2022
Indian Navy Recruitment 2022
Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने 03 दिसंबर को रोज़गार समाचार पत्र में सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट (एसएसआर) और मैट्रिक भर्ती (एमआर) के तहत अग्निवीर के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन ज़ारी किया है. भारतीय नौसेना की एसएसआर और एमआर की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 08 दिसंबर 2022 से शुरू होगी. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर 17 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.
इस भर्ती से 1500 वैकेंसी भरी जाएंगी, जिनमें से 1400 वैकेंसी भारतीय नौसेना एसएसआर भर्ती 2022 के लिए हैं और 100 वैकेंसी भारतीय नौसेना एमआर भर्ती 2022 के 01/2023 (23 मई) बैच के लिए हैं. एसएसआर भर्ती के तहत 1120 मेल और 280 फीमेल कैंडिडेट्स की भर्ती होगी और एमआर भर्ती के तहत 80 मेल और 20 फीमेल कैंडिडेट्स की भर्ती होगी. इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 550 रुपए की आवेदन फीस देनी होगी.
क्या होना चाहिए परीक्षा के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन
SSR- कैंडिडेट्स को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन से मैथ्स, फिजिक्स के साथ केमिस्ट्री/बायोलॉजी/ कंप्यूटर साइंस के साथ 12 वीं पास होना चाहिए.
MR- कैंडिडेट्स को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ़ स्कूल एजुकेशन से 10वीं पास होना चाहिए.
आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट का जन्म 1 मई 2002 से 31 अक्टूबर 2005 के बीच होना चाहिए. साथ ही कैंडिडेट अविवाहित होना चाहिए.
परीक्षा का सेलेक्शन प्रोसेस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कैंडिडेट्स का सेलेक्शन तीन फेज में होगा. पहले फेज में होगी लिखित परीक्षा और दूसरे फेज में होगा पीएफटी और प्रारंभिक मेडिकल परीक्षा. इसके बाद तीसरा फेज होगा जिसमें फाइनल रिक्रूटमेंट मेडिकल एग्जामिनेशन होगा.
कैसे करें परीक्षा के लिए अप्लाई
- इन पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा
- अगर आप पहले से रजिस्टर नहीं हैं तो फिर ‘Register’ पर क्लिक करके अपनी e-mail id से रजिस्ट्रेशन करें
- अब अपनी ईमेल आईडी से Login करके ‘Current Opportunities’ पर क्लिक करें
- अब आपके सामने Apply का बटन आ रहा होगा उसपर क्लिक करें
- वहां मांगी गई सभी ज़रूरी डीटेल्स भर दें और डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें
- सुनिश्चित करें की सभी भरी हुई डीटेल्स सही हैं और सारे डॉक्यूमेंट्स सही से स्कैन करके अपलोड हुए हैं. फिर ‘Submit’ बटन पर क्लिक कर दें.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:17 PM IST