महाराष्ट्र में फल बाजार कल से खुल जाएंगे, लेकिन इस शर्त के साथ
महाराष्ट्र (Maharashtra) में नवी मुंबई (Navi Mumbai) में फल बाजार कल से बिक्री के लिए खुल जाएंगे.
महाराष्ट्र प्रशासन ने सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
महाराष्ट्र प्रशासन ने सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
सरकार कल सोमवार से लॉकडाउन (lockdown) के नियमों में कुछ ढील देने जा रही है. इसके तहत सरकार कुछ दफ्तरों और कुछ कामों को छूट देने जा रही है. इस कड़ी में महाराष्ट्र सरकार ने फल-सब्जी मंडियों (fruit and vegetable market) को भी खोलने का फैसला किया है, लेकिन इसके लिए कुछ नियम तय किए हैं.
महाराष्ट्र (Maharashtra) में नवी मुंबई (Navi Mumbai) में फल बाजार कल से बिक्री के लिए खुल जाएंगे लेकिन केवल थोक व्यापारियों (wholesale traders) को ही फल-सब्जी खरीदने की इजाज़त होगी. थोक व्यापारियों को भी कम से कम 15 हजार रुपये की कीमत के फल-सब्जियों की खरीद की अनुमति होगी.
छोटे व्यापारियों और आम आदमी को सब्जी मंडी में जाने की अनुमति नहीं है. महाराष्ट्र प्रशासन ने किसानों से सीधे आम आदमी तक फल-सब्जी पहुंचाने के लिए नवी मुंबई में दो स्थान चुने गए हैं. इन दो स्थानों से ही आम आदमी या छोटे कारोबारी (Small traders) फल-सब्जी खरीद सकते हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
महाराष्ट्र प्रशासन ने सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि महाराष्ट्र से पहले दिल्ली सरकार ने दिल्ली की सब्जी मंडियों में ऑड-ईवन व्यवस्था शुरू की थी. दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने दिल्ली की 7 थोक मंडियों में ऑड-ईवन (Odd-Even Scheme) नीति को लागू करने का ऐलान किया था. इन मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social distancing) बनाए रखने के लिए दिल्ली सरकार ने फल-सब्जी मंडियों के लिए अलग-अलग समय पर खोलने और कूपन के जरिए मंडी में प्रवेश करने जैसे कई कदम उठाए हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दिल्ली सरकार ने इन बाजारों में सरकार के आदेशों का अनुपालन कराने के लिए दिल्ली कृषि मंडी बोर्ड के उपाध्यक्ष और विकास सचिव के नेतृत्व में 4 विशेष कार्य बल और 7 नोडल अधिकारियों का गठन किया है.
02:29 PM IST