दिल्ली, मुंबई समेत कई राज्यों में भारी बारिश, पहाड़ी इलाकों में ठंड की दस्तक; जानें अपने राज्य का हाल
Weather Forecast: मौसम विभाग ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में 11 अक्टूबर तक भारी बारिश की संभावना जताई है. MD ने शहर और आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और कोंकण क्षेत्र के लिए अगले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली, मुंबई समेत कई राज्यों में भारी बारिश, पहाड़ी इलाकों में ठंड की दस्तक; जानें अपने राज्य का हाल
दिल्ली, मुंबई समेत कई राज्यों में भारी बारिश, पहाड़ी इलाकों में ठंड की दस्तक; जानें अपने राज्य का हाल
Weather Update: दिल्ली -NCR समेत कई जगहों पर लगातार शुक्रवार से बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में ठंड बढ़ेगी और इसी के साथ कोहरा पड़ना भी शुरू हो जाएगा. यूपी के 49 जिलों में बारिश का अलर्ट है. उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत देश के कई राज्यों में आज भारी बारिश होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग ने आज भी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और झारखंड के अलावा दक्षिण के भी कुछ राज्यों में अगले कुछ दिनों बारिश जारी रहने का अनुमान है.
महाराष्ट्र के इन हिस्सों में बारिश
महाराष्ट्र में भी बारिश के आसार मौसम विभाग के मुताबिक आज यानी 8 अक्टूबर को मुंबई में गरज के साथ भारी बारिश होगी. IMD ने शहर और आसपास के जिलों ठाणे, पालघर और कोंकण क्षेत्र के लिए अगले 2 दिनों के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. आज शहर भर में गरज और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है.
जानें क्या है Yellow Alert का मतलब
येलो अलर्ट खतरे की पहली घंटी है. येलो अलर्ट का मतलब आप सचेत रहें. वहीं ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) का मतबल आप सिर्फ नजर बनाकर न रखें, बल्कि इधर-उधर जाने से भी बचें और जाना बेहद ज़रूरी है तो बहुत सावधानी से जाएं. रेड अलर्ट (Red Alert ) मतलब खतरा अब बहुत ज्यादा बढ़ गया है. आपको सावधान रहने की जरूरत है.
इन राज्यों में तेज बारिश के अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी और उत्तराखंड में 11 अक्टूबर तक, मध्य प्रदेश में 11 अक्टूबर तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है. उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 9 अक्टूबर तक बरसात की संभावना है. वहीं गुजरात में 10 अक्टूबर, मध्य महाराष्ट्र, तटीय आंध्र प्रदेश में 9 अक्टूबर तक गरज के साथ बारिश के आसार हैं. कोंकण, गोवा और तेलंगाना में भी आज बारिश के आसार हैं.
राजस्थान में भी बारिश के अनुमान
पूर्वी राजस्थान में लगातार 8 से 11 अक्टूबर तक बारिश होने का अनुमान है. पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में 9 अक्टूबर तक बारिश होने के आसार हैं. 10 और 11 अक्टूबर को नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश की आशंका है. 8 और 9 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का अंदेशा जताया गया है. 9 और 10 अक्टूबर को ओडिशा और बिहार में भारी बारिश हो सकती है.
जानें बिहार का हाल
बिहार की राजधानी पटना समेत मुजफ्फरपुर, मोतिहारी और गोपालगंज समेत कई जिलों में बारिश का दौर जारी है. शुक्रवार के साथ शनिवार को भी इन इलाकों में बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. बारिश के मौसम के बीच गंडक बराज से पानी छोड़ने से मुजफ्फरपुर में बाढ़ का खतरा बढ़ गया और तीन प्रखंडो में इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है.
12:10 PM IST