पानी हुआ महंगा, 16 जून से इस कॉरपोरेशन ने लागू की बढ़ोतरी
मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने पानी की कीमतों में 2.48 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. ये बढ़ी हुई कीमतें 16 जून से लागू होंगी.
बीते साल भी कीमतों में 3 फीसदी से अधिक की वृद्धि की गई थी. (DNA)
बीते साल भी कीमतों में 3 फीसदी से अधिक की वृद्धि की गई थी. (DNA)
मुंबई में बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) ने पानी की कीमतों में 2.48 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है. ये बढ़ी हुई कीमतें 16 जून से लागू होंगी. BMC का कहना है कि इस बढ़ोतरी से होने वाली आय का इस्तेमाल पानी की पाइपलाइन की मरम्मत में होगा. कीमतें बढ़ाने का प्रस्ताव BMC की स्टैंडिंग कमेटी के पास गया था. कमेटी ने काफी मंथन के बाद इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. बीते साल भी कीमतों में 3 फीसदी से अधिक की वृद्धि की गई थी.
कितनी हुई बढ़ोतरी
'जी बिजनेस' संवाददाता अमित त्रिपाठी ने बताया कि BMC ने घरेलू सप्लाई के पानी के दाम में 9 पैसे प्रति हजार लीटर की बढ़ोतरी की है. जबकि व्यावसायिक इस्तेमाल वाले पानी की कीमत में 95 पैसे प्रति हजार लीटर की बढ़ोतरी हुई है. ये कीमतें रविवार से लागू होंगी. मुंबई मे रोजाना 3800 मिलियन पानी की सप्लाई होती है.
#BMC ने बढ़ाए मुंबई में पानी के दाम.. pic.twitter.com/eJFgB00XRv
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 15, 2019
कितनी बढ़ेगी आय
BMC का कहना है कि इतनी बढ़ोतरी से उसे 27 करोड़ रुपए की आय होगी. इस रकम का इस्तेमाल पाइपलाइन मेनटेनेंस और उससे जुड़े अन्य कामों में होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुंबईकरों ने बढ़ोतरी का समर्थन किया
इस बढ़ोतरी पर मुंबईवासियों का कहना है कि BMC ने जब निर्णय लिया है तो वह तार्किक होगा. क्योंकि पाइपलाइन के मेनटेनेंस के लिए फंड और कहां से आएगा.
10% की कटौती
मुंबई में फिलहाल पानी की 10 फीसदी कटौती चल रही है. कटौती का कारण डैम में खराबी है. इस कारण यह कटौती हो रही है.
05:10 PM IST