Mumbai Toll Tax Free: इन 2.8 लाख गाड़ियों को अब नहीं देना होगा टोल, मुंबई के 5 प्लाजा पर एंट्री होगी बिल्कुल फ्री
Mumbai Toll Tax Free: मुंबई में एंट्री करने वाले 5 टोल प्लाजा पर आज रात से हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल टैक्स को पूरी तरह से खत्म कर दिया है.
Mumbai Toll Tax Free: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी पांच टोल बूथ पर हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल टैक्स को पूरी तरह से खत्म कर दिया है. सीएम शिंदे ने मुंबई में हुई स्टेट कैबिनेट बैठक में इस बात का एलान किया. उन्होंने कहा कि टोल शुल्क को सोमवार मध्यरात्रि से समाप्त किया जा रहा है.
2.80 लाख व्हीकल ओनर्स को मिली राहत
महाराष्ट्र के मंत्री दादाजी दगडू भूसे ने बताया, "मुंबई में एंट्री लेते समय 5 टोल प्लाजा हैं, जिनमें दहिसर टोल, आनंद नगर टोल, वैशाली, ऐरोली और मुलुंड शामिल हैं. इन टोल पर 45 रुपये और 75 रुपये वसूले जाते है. यह टोल 2026 तक लिया जाना है. हर रोज लगभग 3.5 लाख वाहन आते-जाते हैं. जिसमें से लगभग 70 हजार भारी वाहन और 2.80 लाख हल्के वाहन हैं. आज सरकार ने रात 12 बजे के बाद हल्के वाहनों को टोल से छूट देने का फैसला किया है. इससे लोगों को लाइन में लगे रहने वाला समय बचेगा. सरकार कई महीनों से इस पर चर्चा कर रही थी और आज यह क्रांतिकारी निर्णय लिया गया है."
#WATCH | Maharashtra Govt announces full toll exemption for all light motor vehicles entering Mumbai.
— ANI (@ANI) October 14, 2024
Maharashtra minister Dadaji Dagadu Bhuse says "At the time of entry into Mumbai, there were 5 toll plazas, including Dahisar toll, Anand Nagar toll, Vaishali, Airoli and Mulund.… pic.twitter.com/jTsy4nKvN2
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
12:32 PM IST