मुंबई के डोंगरी में 4 मंजिला इमारत गिरी, 12 लोगों की मौत, राहत और बचाव कार्य जारी
मुंबई में आज सुबह एक इमारत गिर गई. इमारत के मलबे में करीब 50 लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं.
मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार की सुबह करीब 11.40 बजे एक इमारत गिर गई. इमारत के मलबे में 50 लोगों के दब होने की आशंका है.
मुंबई के डोंगरी इलाके में मंगलवार की सुबह करीब 11.40 बजे एक इमारत गिर गई. इमारत के मलबे में 50 लोगों के दब होने की आशंका है.
मुंबई में आज सुबह एक इमारत गिर गई. इमारत के मलबे में करीब 50 लोगों के दबे होने की आशंका है. मौके पर एनडीआरएफ की टीमें पहुंच गई हैं और राहत तथा बचाव कार्य जारी है. यह हादसा मुंबई के डोंगरी इलाके में हुआ. मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
महाराष्ट्र के गृहनिर्माण मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटील ने बताया कि इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है. कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भार्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस इमारत में 12 परिवार रहते थे.
बीएमसी से मिली जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 11.40 बजे हुआ. अधिकारियों ने बताया कि डोंगरी में अब्दुल हामिद शाह दरगाह के पीछे स्थित टंडल स्ट्रीट में केसरबाई नाम से एक चार मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. जिस समय यह घटना हुई उस वक्त बिल्डिंग में कई परिवारों के करीब 50 लोग मौजूद थे.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
BMC Disaster Management Cell: Kesarbai building has collapsed at Tandel street, in Dongri, Mumbai. More than 40 people are feared trapped.
— ANI (@ANI) July 16, 2019
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन समेत एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंच गईं और तुरंत ही मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया.
यह बिल्डिंग एक संकरी गली में स्थित है. छोटी गली होने के कारण वहां राहत और बचाव कार्य करने में दिक्कत आ रही है. इस बिल्डिंग के नीचे कई दुकानें थीं और यह बिल्डिंग काफी पुरानी बताई जा रही है. कुछ लोगों का कहना है कि यह इमारत 80 से 100 साल पुरानी थी. इमारत का आधा हिस्सा जर्जर हो चुका था.
एनडीआरएफ की टीम ने मलबे से एक बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. बच्चे को फौरन अस्पताल में दाखिल किया गया है.
01:34 PM IST