दिल्ली-NCR के सभी Hotspot के लिए हुए खाने की चीजों के खास इंतजाम, ये कंपनी करेगी सप्लाई
दिल्ली-NCR की प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने Lockdown में दूध की उपलब्धता बनाए रखने के लिए कुछ और पुख्ता इंतजाम किए हैं. कंपनी ने अपने अस्थाई Kiosk सेट अप को दोगुना कर दिया है.
कंपनी ने अपने अस्थाई Kiosk सेट अप को दोगुना कर दिया है. (reuters)
कंपनी ने अपने अस्थाई Kiosk सेट अप को दोगुना कर दिया है. (reuters)
दिल्ली-NCR की प्रमुख डेयरी कंपनी मदर डेयरी (Mother Dairy) ने Lockdown में दूध की उपलब्धता बनाए रखने के लिए कुछ और पुख्ता इंतजाम किए हैं. कंपनी ने अपने अस्थाई Kiosk सेट अप को दोगुना कर दिया है.
कंपनी के मीडिया सेल के मुताबिक दिल्ली-NCR में अब 50 कियोस्क होंगे. यही नहीं कंपनी कोरोना Hotspot में जरूरी सामान को उपलब्ध कराने के लिए व्यवस्था कर रही है. कंपनी ने RWA के साथ मिलकर Hotspots पर जरूरी इंतजाम किए हैं.
इससे पहले Mother Dairy ने NCR में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Mahamari) के 61 हॉटस्पॉट को दूध और अन्य डेयरी उत्पाद उपलब्ध कराने को लेकर विशेष व्यवस्था की थी.
कोरोना वायरस से लड़ना है, सैनिटाइजर इस्तेमाल करना है#StayHomeSaveLifes #COVID19 #StayHome @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/lyImUmwf5r
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 15, 2020
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (NDDB) की सहायक इकाई मदर डेयरी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में दूध की प्रमुख सप्लाई कंपनी है. कंपनी रोजाना 30 लाख लीटर दूध की बिक्री करती है.
कंपनी ने कहा कि मदर डेयरी ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के हॉटस्पॉट बढ़ने पर दूध और अन्य उत्पादों की आपूर्ति के लिए दर्जनों गाड़ियां लगाई हैं. मदर डेयरी ने विभिन्न RWA (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) और स्थानीय प्राधिकरण के साथ मिलकर यह कदम उठाया है. इसका मकसद लॉकडाउन के दौरान लोगों के पास दूध और दूध उत्पादों की कमी नहीं हो, यह इत्मिनान करना है.
Zee Business Live TV
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि वाहनों के जरिये मदर डेयरी दिल्ली (Delhi), गाजियाबाद (Ghaziabad), नोएडा (Noida), गुड़गांव (Gurugram) और फरीदाबाद (Faridabad) में औसतन 78,622 लीटर दूध प्रतिदिन बेच रही हैं.
सरकार ने कोरोना वायरस मामलों की बढ़ती संख्या के साथ दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान की. इसमें वहां रहने वाले लोगों की आवाजाही पर रोक है और केवल सीमित बाहरी लोगों को ही अंदर जाने की अनुमति है.
03:02 PM IST