मॉनसून अपडेट : 24 घंटों में UP-दिल्ली के इन इलाकों में मौसम होगा सुहाना, बरसेगा पानी
दिल्ली-NCR में शुक्रवार को बारिश के बाद शनिवार को फिर तेज धूप निकलने से दिन का तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि हवा चलने से तपिश कम है.
24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के सीमा से सटे इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं. (Reuters)
24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के सीमा से सटे इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं. (Reuters)
रिपोर्ट : पूजा मक्कड़
दिल्ली-NCR में शुक्रवार को बारिश के बाद शनिवार को फिर तेज धूप निकलने से दिन का तापमान 34 डिग्री तक पहुंच गया. हालांकि हवा चलने से तपिश कम है. इस बीच, मौसम विभाग ने कहा है कि 24 घंटे में पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और नेपाल के सीमा से सटे इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं. अगले 24 घंटे में कई शहरों में भारी बारिश की संभावना है. यूपी के प्रयागराज, अमेठी, बाराबंकी, फैजाबाद, लखनऊ, कानपुर समेत महाराजगंज और वाराणसी में तेज बारिश और आंधी आएगी.
3 दिन में होगी भरपाई
8 से 10 जुलाई के दौरान पूरे देश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. अगर मौसम विभाग का ये अनुमान सही रहा, तो देशभर में खास तौर पर उत्तर भारत में हुई बारिश की कमी की भरपाई इन 3 दिनों में हो जाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में गिरा पानी
भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में 5 जुलाई को मॉनसून दस्तक दे सकता है. आईएमडी के कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया था कि बारिश होने से तापमान में कुछ गिरावट आएगी. दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पूर्वी यूपी में 55 एमएम बारिश
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अब तक 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, जो कि सामान्य बारिश से 60 फीसदी कम है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 42 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 58 फीसदी कम है.
कानपुर में पारा गिरा
शनिवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, झांसी का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 27 डिग्री सेल्सियस, बरेली का 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
01:07 PM IST