दिल्ली-NCR में हुई झमाझम बारिश, इन 2 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
मॉनसून (Monsoon) Alert : दिल्ली-NCR में 14-15 अगस्त की रात तेज बारिश हुई. साथ ही यूपी, एमपी और बिहार में भी बारिश का दौर जारी है. तीनों राज्यों में भारी बारिश से कई इलाके पानी में डूब गए हैं. कई नदियां उफान पर हैं.
ओडीशा में रेड अलर्ट कर दिया गया है. (Dna)
ओडीशा में रेड अलर्ट कर दिया गया है. (Dna)
मॉनसून (Monsoon) Alert : दिल्ली-NCR में 14-15 अगस्त की रात तेज बारिश हुई. साथ ही यूपी, एमपी और बिहार में भी बारिश का दौर जारी है. तीनों राज्यों में भारी बारिश से कई इलाके पानी में डूब गए हैं. कई नदियां उफान पर हैं. इस बीच, मौसम विभाग ने एमपी और ओडीशा में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. ओडीशा में महानदी उफान पर है. आसपास के जिलों में रेड अलर्ट कर दिया गया है.
एमपी में बाढ़ से हालात खराब
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में बीते 24 घंटों से बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राज्य में मानसूनी बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में सामान्य से भारी बारिश हुई. जबलपुर में 200 मिलीमीटर, भोपाल में 67 मिलीमीटर, गुना में 121.6 मिलीमीटर, शाजापुर में 108 मिलीमीटर बारिश हुई.
नदी नाले उफान पर
एमपी में कई स्थानों के नदी नाले उफान पर है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार को बादल छाए हैं, जिससे बारिश के आसार बने हुए है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बना होने से 24 घंटों में भी राज्य में कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है.
TRENDING NOW
यूपी में उमस का दौर
उत्तर प्रदेश के आस-पास के इलाकों में बादलों की आवाजाही के कारण उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में बारिश होने के आसार जताए हैं.
ओडीशा में हाई अलर्ट
ओडीशा में महानदी में बाढ़ आने की आशंका के बीच ऐहतियात के तौर पर जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं. बुधवार को 11 जिलों के कलेक्टरों को बाढ़ से निपटने के लिए जरूरी तैयारी करने को कहा. महानदी के निचले क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण गुरुवार सुबह छह से 10 बजे के बीच कटक के मुंडाली में लगभग 11.5 लाख क्यूसेक पानी के छोड़े जाने की संभावना है. बचाव और निकासी अभियानों के लिए संभावित प्रभावित जिलों में 12 ओडीआरएफ और 3 एनडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है.
11:45 AM IST