Monsoon Update: इन इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट, मछुआरों को दी गई चेतावनी
मौसम विभाग ने गुजरात के कुछ इलाकों जैसे स्वराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन इलाकों के लिए ओरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणांचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
Monsoon Update: मौसम विभाग ने इन इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी दी (फाइल फोटो)
Monsoon Update: मौसम विभाग ने इन इलाकों में तेज बारिश की चेतावनी दी (फाइल फोटो)
मौसम विभाग (IMD) ने गुजरात के कुछ इलाकों जैसे स्वराष्ट्र और कच्छ में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन इलाकों के लिए ओरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अरुणांचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, तेलंगाना, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.
इन इलाकों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडीशा में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी वहीं कुछ जगहों पर बिजली गिरने की भी संभावना बनी हुई है. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है.
मछुआरों को दी गई चेतावनी
अरब सागर से लगे हुए तटीय इलाकों में रविवार को 65 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवा चलेगी. ऐसे में इन इलाकों में मछुआरों को समुद्र से दूर रहने के लिए कहा गया है. विशेष तौर पर गुजरात और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में सुहाना रहेगा मौसम
दिल्ली और आसपास के इलाकों में रविवार को आसमान में बादल रहने की संभावना है. कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.
09:20 AM IST