आज यहां होगी जमकर बारिश, IMD ने इन शहरों को किया अलर्ट
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि यूपी में कुछ क्षेत्रों में सोमवार रात हुई बारिश ने तापमान को लुढ़का दिया है.
IMD ने 24 घंटे में कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार जताए हैं.
IMD ने 24 घंटे में कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार जताए हैं.
उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि यूपी में कुछ क्षेत्रों में सोमवार रात हुई बारिश ने तापमान को लुढ़का दिया है. IMD ने 24 घंटे में कुछ इलाकों में तेज बारिश के आसार जताए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटों के दौरान यूपी, बिहार, और एमपी के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है.
यूपी से बंगाल की खाड़ी तक असर
IMD ने कहा कि मॉनसून की अक्षीय रेखा उत्तर प्रदेश से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है. बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है. जल्द ही यह प्रभावी होते हुए एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन जाएगा, जिस कारण नमी बढ़ेगी और बारिश के आसार बन रहे हैं.
न्यूनतम तापमान लुढ़का
मंगलवार को लखनऊ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री से नीचे चला गया. वहीं कानपुर का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 27 डिग्री, फैजाबाद का 26 डिग्री, बरेली का 27 डिग्री और गोरखपुर का 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एमपी में बादल छाए, बारिश के आसार
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मंगलवार को बादल छाए हुए हैं और बारिश के आसार हैं. राज्य में मानसून की सक्रियता बनी हुई है, बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में बौछारें पड़ी. मंगलवार को भी सुबह से बादल छाए हुए हैं, हवाएं चल रही है, जिससे मौसम सुहावना है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, बंगाल की खाड़ी में कम दवाब का क्षेत्र बनने से आगामी 24 घंटों में राज्य में कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
बिहार में आंशिक बदली
बिहार की राजधानी पटना और इसके आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं. सोमवार को राज्य के कई क्षेत्रों में हुई मामूली बारिश के बाद कई क्षेत्रों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य के अन्य शहरों में, भागलपुर का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस, गया का 24.8 डिग्री और पूर्णिया का 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे जबकि राज्य के उत्तर और पूर्वी इलाकों में बारिश के आसार हैं. हालांकि भारी बारिश की संभावना नहीं है.
12:38 PM IST