मौसम विभाग की चेतावनी, इन इलाकों में हो सकती है भारी बारिश, जानें मॉनसून का ताजा हाल
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि देश के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ तूफान आ सकता है.
IMD ने इस साल मॉनसून सामान्य रहने का अनुमान जताया है. (फोटो: IANS)
IMD ने इस साल मॉनसून सामान्य रहने का अनुमान जताया है. (फोटो: IANS)
मॉनसून केरल के तट पर दस्तक देने वाला है. 5 जून की मध्य रात्री इसके केरल पहुंचने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार 6 जून को केरल में भारी बारिश हो सकती है. साथ ही अगले कुछ दिनों में मॉनसून के रफ्तार पकड़ने के आसार हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी ताजा बुलेटिन में कहा गया है कि देश के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ तूफान आ सकता है. साथ ही भारी बारिश होने की भी चेतावनी जारी की गई है.
यहां हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग का कहना है कि 5 जून (आज) पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा के साथ असम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 6 जून को केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश के आसार हैं. एक तरफ जहां देश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश और विदर्भ के इलाकों में तेज गर्म हवाएं परेशान करेंगी. इसके अलावा हरियाणा के कुछ इलाके, मराठवाड़ा और तेलंगाना में भी गर्मी अभी कहर बरपाएगी.
आंधी-तूफान की आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी में आंधी आने की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, विदर्भ, छत्तीसगढ़, कर्नाटक के अंदरूनी हिस्सों में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभवना है. केरल में 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के साथ बारिश हो सकती है. हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान आ सकता है.
TRENDING NOW
मॉनसून का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) का अनुमान है कि इस साल मॉनसून लगभग सामान्य रह सकता है. हालांकि, देश के कई इलाकों में पानी का संकट बना हुआ है और जलवायु परिवर्तन के कारण देश में बारिश के असमान वितरण से यह संकट और गहराता जा रहा है.
04:20 PM IST