मॉनसून फिर पकड़ रहा है रफ्तार, जल्द ही उत्तर भारत में हो सकती है अच्छी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में अगले पांच दिनों के भीतर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे मानसून को उत्तर भारत की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी.
उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी भी दर्ज की गई है. (फोटो: पीटीआई)
उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी भी दर्ज की गई है. (फोटो: पीटीआई)
चक्रवाती तूफान वायु के चलते मानसून की गति धीमी पड़ गई थी. लेकिन, अब मौसम विभाग ने एक अच्छी खबर दी है. मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में अगले पांच दिनों के भीतर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है. इससे मॉनसून को उत्तर भारत की ओर बढ़ने में मदद मिलेगी.
रविवार को इन इलाकों तक पहुंचा मॉनसून
रविवार को भी मॉनसून की गति में मामूली तेजी देखने को मिली. मॉनसून ने कर्नाटक, मैसूर और पूर्वोत्तर में गंगटोक तक दस्तक दे दी है. हालांकि, अब भी मॉनसून अपने सामान्य समय से लगभग दस दिन पीछे चल रहा है.
मानसून में तेजी से गर्मी हुई कम
मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के ऊपर बन रहे एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पहले से गुजरात के समुद्र में सक्रिय चक्रवाती तूफान वायु के चलते देश के कई हिस्सों में गर्मी का प्रभाव कम हुआ है. उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बूंदाबादी भी दर्ज की गई है.
TRENDING NOW
अब तक देश के कई इलाकों में सामान्य से कम बारिश
मॉनसून की सुस्त रफ्तार के चलते मॉनूसन की बारिश में अब तक कुल कमी 43 फीसदी तक पहुंच गई है. मध्य प्रदेश, ओडिशा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र बौर गोवा में अब तक सामान्य से 59 फीसदी तक कम बारिश दर्ज की गई है. जबकि पूर्व और पूर्वोत्तर में 47 फीसदी तक कम बारिश दर्ज हुई है.
09:52 AM IST