समय से पहले केरल पहुंचा मानसून, जल्द मिलेगा झमाझम बारिश का मजा
इस साल मानसून (monsoon 2020) तय समय से पहले ही केरल पहुंच गया है. मानसून और मौसम की जानकारी देने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट (Skymet) के मुताबिक, दक्षिण पश्चिमी मानसून (Monsoon arrived on Kerala) इस साल 30 मई को ही केरल पहुंच गया है.
इस साल मानसून 30 मई को ही केरल पहुंच गया है.
इस साल मानसून 30 मई को ही केरल पहुंच गया है.
इस साल मानसून (monsoon 2020) तय समय से पहले ही केरल पहुंच गया है. मानसून और मौसम की जानकारी देने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काइमेट (Skymet) के मुताबिक, दक्षिण पश्चिमी मानसून (Monsoon arrived on Kerala) इस साल 30 मई को ही केरल पहुंच गया है. वहीं, पिछले साल मानसून 8 दिन की देरी से केरल पहुंचा था.
1 जून तक पहुंचने की थी उम्मीद
बता दें मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने पिछले हफ्ते पूर्वानुमान में बताया था कि मानसून 1 जून तक पहुंच जाएगा. भारत में जून से सितंबर के बीच दक्षिण-पश्चिम मानसून से बारिश होती है.
Skymet ने किया ट्वीट
Skymet ट्वीट के मुताबिक, इस साल मानसून अपने तय समय से पहले ही केरल पहुंच गया है. अब जल्द ही अच्छी बारिश शुरू हो जाएगा. इसके साथ Skymet ने लिखा कि 4 महीने चलने वाला लंबा त्योहार शुरू हो गया है. सभी को हैप्पी मानसून.
#JUSTIN Southwest #Monsoon2020 finally arrived on the mainland of India, #Monsoon arrived on Kerala before the actual onset date. All the onset conditions including rainfall, OLR value, wind speed, etc are met. Finally, the 4-month long festival begins for Indian. #HappyMonsoon
— SkymetWeather (@SkymetWeather) May 30, 2020
TRENDING NOW
कब कहां पहुंचेगा मानसून
बता दें आमतौर पर मानसून 1 जून को केरल तट से टकराने के बाद आगे बढ़ जाता है. इसके बाद में 5 जून को गोवा, कर्नाटक, असम, आंध्रप्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में दस्तक देता है. इस बार समय से पहले आ जाने के कारण बारिश भी जल्द शुरू हो जाएगी.
10 जून को इन राज्यों में कर सकता है प्रवेश
मौसम विभाग के मुताबिक 10 जून को मानसून महाराष्ट्र, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में प्रवेश कर सकता है. इसके अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड और बिहार में 15 को मानसून के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है.
25 जून तक आएगा यूपी में
इसके अलावा मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में, पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में 20 जून को मानसून दस्तक दे सकता है. हालांकि, 25 जून तक पूरे उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और हिमाचल में मानसून के छा जाने की संभावना है. यानी उत्तर प्रदेश और गुजरात में जून के अंत में जबरदस्त बारिश हो सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
30 जून को इन राज्यों में देगा दस्तक
वहीं, इस साल मानसून की सबसे अंतिम प्रवेश राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में होगा. मौसम विभाग के मुताबिक इन राज्यों में 30 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है.
02:02 PM IST