Monsoon 2022: दिल्ली से विदा हुआ मॉनसून, सितंबर की झमाझम ने बचाया, लेकिन फिर भी एवरेज रही बारिश
मौसम विभाग ने कहा, “दक्षिण पश्चिम मानसून पंजाब, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और समूची दिल्ली से वापस हो गया है. ”
Representative Image
Representative Image
मॉनसून सीजन ने दिल्ली को बाय-बाय कह दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने गुरुवार को कहा कि दक्षिण पश्चिम मानसून की दिल्ली से विदाई हो गई है. इस साल मॉनसून के दौरान बहुत ज्यादा असमान तरीके से बारिश हुई है. आमतौर पर 17 सितंबर से मॉनसून वापस जाना शुरू होता है और इसके एक हफ्ते के अंदर दिल्ली से विदा हो जाता है. मौसम विभाग ने कहा, “दक्षिण पश्चिम मानसून पंजाब, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों, हिमाचल प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और समूची दिल्ली से वापस हो गया है. ”
(i) The Southwest Monsoon has further withdrawn from entire Punjab & Chandigarh;
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 29, 2022
some parts of Jammu & Kashmir, Himachal Pradesh, West Uttar Pradesh and
Haryana; entire Delhi; some more parts of Rajasthan.
दिल्ली में इस बार कितनी बारिश दर्ज हुई?
दिल्ली के प्राइमरी मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने इस मॉनसून के मौसम में 516.9 मिलीमीटर (मिमी) बारिश दर्ज की, जो पिछले साल हुई बारिश (1169.4 मिमी) से आधे से भी कम है. मौसम विभाग ने कहा कि दिल्ली में इस मॉनसून सीजन में राजधानी में कुल 19 फीसदी कम बारिश दर्ज की गई. 19 प्रतिशत या इससे अधिक, कम बारिश होने को 'सामान्य' माना जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दिल्ली में 20 सितंबर तक कम बारिश देखी गई थी. हालांकि, एक चक्रवाती स्थिति और एक कम दबाव वाले सिस्टम के एक साथ बनने के कारण 21 सितंबर से 24 सितंबर तक लगातार बारिश हुई, जिससे यह अंतर काफी हद तक कम हो गया.
सफदरजंग वेधशाला में 21 सितंबर तक 49 कम बारिश दर्ज की गई थी, जो तीन दिन लगातार बारिश के बाद 24 सितंबर को 39 प्रतिशत ज्यादा हो गई. राजधानी में सितंबर में सामान्य 125.1 मिमी के मुकाबले 164.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
दिल्ली में मॉनसून के मौसम में 22 सितंबर तक 35 प्रतिशत कमी बारिश दर्ज की गई थी, लेकिन आज (29 सितंबर) तक यह कमी घटकर 19 प्रतिशत रह गई.
06:05 PM IST