Monsoon 2022: चिलचिलाती गर्मी में जल्द मिलेगी राहत! दिल्ली-NCR, पंजाब समेत इन राज्यों में कब होगी बारिश? पढ़ें IMD रिपोर्ट
Monsoon 2022: चिलचिलाती गर्मी के बीच जल्द ही कई राज्यों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में 1 जुलाई से अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.
Monsoon 2022: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों को जल्द ही गर्मी से राहत मिलने वाली है. दरअसल लोगों का तपती गर्मी में बाहर निकलना बेहद मुश्किल हो रहा है. ऐसे में हर कोई उम्मीद कर रहा है कि जल्द से जल्द बारिश हो. (Delhi NCR me barish kab hogi) इसको लेकर मौसम विभाग ने भी भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग का कहना है कि 30 जून या फिर 1 जुलाई को साउथवेस्ट मॉनसून दिल्ली में आ सकता है.
मॉनसून (2022)
दिल्ली-एनसीआर-यूपी-पंजाब-हरियाणा में इस दिन होगी बारिश
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मानसून अगले कुछ समय में आगे बढ़ेगा और पूर्वी-दक्षिणी उत्तर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में दस्तक देगा. इसमें प्रयागराज, वाराणसी और इसके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं. (Weather report) इसके अलावा 29 तारीख की शाम से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा में बारिश होने की पूरी संभावना है. बताया गया कि तीस जून से दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियां बढ़ जाएंगी. इन क्षेत्रों में एक जुलाई अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जम्मू-कश्मीर-उत्तराखंड-एमपी के मौसम का हाल जानिए
इसी तरह जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है. (Mausam ka haal) 30 जून को राजस्थान के कोटा, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में अच्छी बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी. अगले कुछ समय में गुजरात के अहमदाबाद, वडोदरा, गांधीनगर, महसाणा और पाटण में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.
इन राज्यों में होगी अच्छी बारिश
स्काईमेट ने बताया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में तीन जून को अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. इसी तरह अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, असम, मेघालय में अच्छी बारिश देखने को मिली है. नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम में अच्छी बारिश हुई है. बिहार, झारखंड, ओडिया में हल्की बारिश की गतिविधियां हैं.
01:52 PM IST