कई दिन से कमजोर मॉनसून ने पकड़ी रफ्तार, जून अंत में होगी जोरदार बारिश
बीते दिनों मॉनसून के धीमी रफ्तार से आगे बढ़ने की खबरों के बीच अब अच्छी खबर ये है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में जून के आखिरी हफ्ते में अच्छी बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है.
मॉनसून का आगमन महाराष्ट्र के दक्षिणी तटवर्ती हिस्सों में हो गया है (फोटो- पीटीआई).
मॉनसून का आगमन महाराष्ट्र के दक्षिणी तटवर्ती हिस्सों में हो गया है (फोटो- पीटीआई).
बीते दिनों मॉनसून के धीमी रफ्तार से आगे बढ़ने की खबरों के बीच अब अच्छी खबर ये है कि देश के ज्यादातर हिस्सों में जून के आखिरी हफ्ते में अच्छी बारिश होने की संभावना दिखाई दे रही है. प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट ने ये अनुमान जारी किया है. हालांकि देश के मध्य और उत्तरी राज्यों को मॉनसून की बारिश के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. इस साल मॉनसून ने केरल और तमिलनाडु के तट पर एक सप्ताह की देरी से 8 जून को दस्तक दी थी. हालांकि अरब सागर में उठे चक्रवात ‘वायु’ के चलते मॉनसून की रफ्तार पर असर पड़ा और देरी बढ़ने की आशंका जताई गई.
स्काईमेट का कहना है, 'पिछले 5 दिनों से मॉनसून कर्नाटक में ही अटका हुआ था. लेकिन 20 जून को इसमें कुछ प्रगति हुई और लंबी प्रतीक्षा के बाद मॉनसून का आगमन महाराष्ट्र के दक्षिणी तटवर्ती हिस्सों में भी हो गया. मॉनसून की उत्तरी सीमा इस समय रत्नागिरी, कोल्हापुर, शिमोगा, सलेम, कुड्डालोर, अलीपुरद्वार और गंगटोक पर है.' जून के शुरुआती तीन हफ्तों में मॉनसून जहां भारत के दो-तिहाई हिस्सों से भी ज़्यादा क्षेत्रों में पहुंच जाता है, वहीं अब तक यह मात्र 15% भागों पर ही पहुंचा है.
मॉनसून के आने में देरी के कारण अब तक देश में सामान्य से बहुत कम बारिश देखने को मिली है. 1 जून से 20 जून के बीच देश में महज 51 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 43% कम है. जून के आखिर में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है लेकिन बारिश में अब तक जो कमी हुई है उसकी भरपाई वो बारिश भी नहीं कर पाएगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मॉनसून के आगे बढ़ने की बात करें तो मुंबई, कोलकाता, भुवनेश्वर में 10 जून तक मॉनसून का आगमन होता है लेकिन इस बार 25 जून से पहले मॉनसून के आने की संभावना फिलहाल नहीं है. हालांकि 2-3 दिनों में मॉनसून के कुछ आगे बढ़ने की उम्मीद है. इसी दौरान यह चेन्नई और हैदराबाद को भी पार कर जाएगा. बंगाल की खाड़ी पर एक लो प्रेशर बन रहा है, जिसके चलते 21-22 जून से महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रा प्रदेश, उड़ीसा, दक्षिणी मध्य प्रदेश और बिहार में मौसम बदलेगा और 25 जून के आसपास इन भागों पर अच्छी बारिश के साथ मॉनसून आने की संभावना है.
07:21 PM IST