किसानों की दशा सुधारने के लिए मोदी सरकार का बड़ा कदम, हाई पावर कमेटी का गठन
किसानों और खेतीबाड़ी की हालत सुधारने के लिए मोदी सरकार ने मुख्यमंत्रियों का एक पैनल गठित किया है. इस हाई पावर पैनल की कमान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपी गई है.
किसानों और कृषि की दशा में सुधार के लिए मोदी सरकार ने मुख्यमंत्रियों की एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है (फोटो- Reuters)
किसानों और कृषि की दशा में सुधार के लिए मोदी सरकार ने मुख्यमंत्रियों की एक हाई पावर कमेटी का गठन किया है (फोटो- Reuters)
कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए केंद्र सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. किसानों और खेतीबाड़ी की हालत सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने एक पैनल गठित किया है. इस पैनल में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को शामिल किया गया है और पैनल की कमान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को सौंपी गई है. यह कमेटी कृषि क्षेत्र में बदलाव पर अपनी राय रखेगी. कमेटी को 2 महीने के अंदर अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को देनी होगी.
बात दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीति आयोग की बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के समक्ष कृषि में विकास, पानी का संरक्षण और ग्रामीण विकास के मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था.
जल संरक्षण की दिशा में सरकार ने जल शक्ति मंत्रालय का गठन किया जा चुका है. अब किसानों की आमदनी बढ़ाने तथा सूखा प्रभावित इलाकों में किसानों की दशा में सुधार लाने के लिए मुख्यमंत्रियों की इस कमेटी का गठन किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कृषि क्षेत्र और किसानों की हालत सुधारने के लिए केंद्र सरकार ने गठीत किया पैनल, देवेंद्र फडणवीस करेंगे अध्यक्षता।@sameerdixit16 pic.twitter.com/jd3UYE3TGt
— Zee Business (@ZeeBusiness) 1 जुलाई 2019
उत्तर प्रदेश, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात के मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा नीति आयोग के सदस्य रमेश चंद इस कमेटी के सदस्य होंगे. इस कमेटी को 2 महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपनी होगी.
इस कमेटी का मकसद कृषि क्षेत्र का उत्पादन बढ़ाने, किसानों की आमदनी बढ़ाने तथा ऐसी नीति बनाना जिससे कृषि उत्पादों का ज्यादा से ज्यादा निर्यात किया जा सके, तथा ग्रामीण विकास में तेजी लाना है.
01:10 PM IST