एक और रेलवे स्टेशन का बदला नाम, राजस्थान में 'मियां का बाड़ा' बना 'महेश नगर स्टेशन', पढ़ें डीटेल्स
Miyan Ka Bada Railway Station change Name: ताजा मामला राजस्थान का है. जहां बालोतरा इलाके में स्थित 'मियां का बाड़ा' रेलवे स्टेशन के नाम को चेंज कर दिया गया है.
लंबे समय से गांव वाले कर रहे थे नाम बदलने की मांग. (फोटो सोर्स- एएनआई)
लंबे समय से गांव वाले कर रहे थे नाम बदलने की मांग. (फोटो सोर्स- एएनआई)
Miyan Ka Bada Railway Station change Name: राजस्थान के एक रेलवे स्टेशन का नाम बदल दिया गया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के कई स्टेशनों के नाम को चेंज किया गया था. रेलवे स्टेशनों के अलावा भी पिछले कुछ समय से काफी जगहों के नाम बदल दिए गए हैं. ताजा मामला राजस्थान का है. जहां बालोतरा इलाके में स्थित 'मियां का बाड़ा' रेलवे स्टेशन के नाम को चेंज कर दिया गया है.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक गांव वाले काफी लंबे समय से स्टेशन का नाम बदलने की मांग कर रहे थे. अब फाइनली इसका नाम बदलकर 'महेश नगर हॉल्ट' रख दिया गया है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित अन्य लोग नाम बदलने के दौरान इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
लंबे समय से गांव वाले कर रहे थे नाम बदलने की मांग
बता दें कि साल 2018 में गांव का नाम मियां का बड़ा से बदलकर महेश नगर कर दिया गया था लेकिन रेलवे स्टेशन का नाम नहीं बदला गया था.केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि स्टेशन का नाम बदलना एक लंबी प्रक्रिया थी. केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों अपनी सहमति देते हैं और फिर रेलवे स्टेशन का नाम बदल जाता है. उन्होंने कहा कि यह ग्रामीणों की लंबे समय से की जाने वाली मांग थी जिसे अब पूरा किया गया है.
Rajasthan | Union Min Gajendra Singh Shekhawat attended official name change ceremony of 'Miyan ka Bada' railway station
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) May 1, 2022
"Villagers demanded this for a long time, today 'Miyan ka Bada' railway station is officially rechristened as Mahesh Nagar railway station," he said (30.04) pic.twitter.com/9LCJcPr6Fh
इन रेलवे स्टेशनों के भी बदले जा चुके हैं नाम
1- मुगलसराय जंक्शन अब पं. दीन दयाल उपाध्याय रेलवे जंक्शन
2. मंडुआडीह रेलवे स्टेशन को अब बनारस रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाता है
3. रॉबर्ट्सगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सोनभद्र रेलवे स्टेशन कर दिया गया
4. इलाहाबाद जंक्शन अब प्रयागराज जंक्शन है
5. फैजाबाद जंक्शन को अब अयोध्या कैंट के नाम से जाना जाता है
6. पनकी रेलवे स्टेशन को पनकी धाम रेलवे स्टेशन में बदला गया
7. दंडुपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर मां बरही देवी धाम रेलवे स्टेशन कर दिया गया है
05:32 PM IST