Women's World Cup: मिताली राज ने रचा इतिहास, भारत के नाम दर्ज हुए कई बड़े रिकॉर्ड
World Cup, India v Australia latest updates: भारत की ओर से कप्तान मिताली राज, यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत ने शानदार अर्धशतक जड़ने का काम किया.
अर्धशतक जड़ मिताली राज ने किया कमाल. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
अर्धशतक जड़ मिताली राज ने किया कमाल. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
World Cup, India v Australia latest updates: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 का 18वें मुकाबले में मेंऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हरा दिया. 277 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. लेकिन इस मै भारतीय कप्तान मिताली राज ने एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने 277 रन का स्कोर खड़ा किया.
भारत की ओर से कप्तान मिताली राज, यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत ने शानदार अर्धशतक जड़ने का काम किया. भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने 50 रन बनाते ही एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप 2022 में मिताली ने 96 गेंदों पर 68 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 50 रन बनाने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की पूर्व खिलाड़ी डेबी हॉकले के नाम है जिन्होंने 12 बार वर्ल्ड कप पचास बनाने का कारनामा किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अर्धशतक जड़ मिताली राज ने किया कमाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक जड़ने के साथ ही मिताली राज ने भी अपने करियर में 12वीं दफा वर्ल्ड कप में पचास का आंकड़ा पार करने में कामयाबी हासिल की. इसके साथ ही उन्होंने अपने वनडे करियर में 63वीं बार अर्धशतक बनाने का काम किया. मिताली राज लंबे समय से भारतीय महिला टीम का हिस्सा रही हैं और वह अब तक कई बड़े रिकॉर्ड को तोड़ चुकी हैं.
भारत की ओर से तीन बल्लेबाजों ने जड़ा अर्धशतक
बता दें कि मिताली राज (96 गेंद में 68 रन) और यास्तिका (83 गेंद में 59 रन) ने तब तीसरे विकेट के लिए 130 रन की अहम भागीदारी निभाई जब भारत ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के विकेट सस्ते में गंवा दिए थे. भारत का स्कोर दो विकेट पर 158 रन से छह विकेट पर 213 रन हो गया था, जिसके बाद हरमनप्रीत ने 47 गेंद में नाबाद 57 रन बनाकर टीम को 250 रन के स्कोर से आगे पहुंचाया. पूजा वस्त्राकर ने एक बार फिर अंत में तेजी से रन जोड़े, उन्होंने 28 गेंद में 34 रन बनाए.
02:23 PM IST