PLI Scheme: स्टील सेक्टर में 70 हजार पैदा होंगे रोजगार, सरकार ने स्पेशियलिटी स्टील के लिए 67 आवेदनों को चुना
PLI Scheme: बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल जुलाई में भारत में स्पेशियलिटी स्टील के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 6,322 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना (PLI Scheme) को मंजूरी दी थी.
30 कंपनियों के 67 आवेदन स्वीकार किये गये हैं. (Reuters)
30 कंपनियों के 67 आवेदन स्वीकार किये गये हैं. (Reuters)
PLI Scheme: सरकार ने स्पेशियलिटी स्टील (Speciality Steel) के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) योजना के तहत कुल 42,500 करोड़ रुपये के निवेश की संभावना वाले 67 आवेदनों का चयन किया है. प्रस्तावित निवेश से 70,000 रोजगार के अवसरों और 2.6 करोड़ टन विशेष प्रकार के इस्पात की क्षमता सृजित होने का अनुमान है.
इस्पात मंत्रालय ने बयान में कहा, स्टील बनाने वाली कुल 35 छोटी एवं बड़ी कंपनियों से 46,000 करोड़ रुपये के निवेश संभावना वाले 79 आवेदन मिले थे.
70000 रोजगार के बनेंगे मौके
मंत्रालय ने कहा, इसमें से 30 कंपनियों के 67 आवेदन स्वीकार किये गये हैं. इससे 42,500 करोड़ रुपये के निवेश आने की उम्मीद है जबकि क्षमता (डाउनस्ट्रीम) में 2.6 करोड़ टन की वृद्धि की संभावना है. साथ ही 70,000 रोजगार के अवसर पैदा होने की उम्मीद है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इन स्टील कंपनियों ने किया अप्लाई
आवेदनकर्ताओं में टाटा स्टील (Tata Steel), जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), जेएसपीएल (JSPL), एएमएनएस इंडिया (AMNS India) और सेल (SAIL) जैसी सभी बड़ी स्टीम कंपनियां शामिल हैं.
6322 करोड़ की PLI स्कीम को मंजूरी
बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले साल जुलाई में भारत में स्पेशियलिटी स्टील के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए 6,322 करोड़ रुपये की पीएलआई योजना (PLI Scheme) को मंजूरी दी थी.
ये भी पढ़ें- बिजली के बिल से पाएं छुटकारा, घर की छत पर लगाएं सोलर पैनल, सरकार देगी ₹43764, फ्री में होगा इंस्टॉल
योजना में जिन स्पेशियलिटी स्टील को रखा गया है, उसमें कोटेड/प्लेटेड इस्पात उत्पाद, मिश्र धातु इस्पात उत्पाद और इस्पात की तार आदि शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- India Post Payments Bank ने ग्राहकों को किया सावधान, नहीं दिया ध्यान तो लुट जाएंगे आप
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: एक महीने में यह स्मॉलकैप मेटल स्टॉक 22% चढ़ा, आगे 62% रिटर्न के लिए लगाएं दांव, चेक करें TGT
09:54 PM IST