Meri Mati Mera Desh की अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, अमृत वाटिका का करेंगे शिलान्यास
PM Narendra Modi आज 31 अक्टूबर मंगलवार की शाम को 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस बीच वे अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का उद्घाटन करेंगे और MY Bharat पोर्टल को लॉन्च करेंगे.
PM Narendra Modi आज 31 अक्टूबर मंगलवार की शाम को 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान की अमृत कलश यात्रा के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वे शाम 5 बजे कर्तव्य पथ पर जाएंगे. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का उद्घाटन करेंगे. साथ ही MY Bharat पोर्टल को लॉन्च करेंगे. वे देशभर से इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हजारों अमृत कलश यात्रियों को संबोधित भी करेंगे. बता दें 'माटी को नमन, वीरों का वंदन' टैगलाइन के साथ लॉन्च अभियान 30-31 अक्टूबर को खत्म होने जा रहा है.
ये है पीएम मोदी के कार्यक्रम का शेड्यूल
पीएम मोदी शाम 5 बजे कर्तव्य पथ पर पहुंचेंगे. इस बीच अमित शाह, अनुराग ठाकुर, जी किशन रेड्डी, मीनाक्षी लेखी और अर्जुन राम मेघवाल भी उनके साथ मंच पर रहेंगे. इसके बाद भारत कलश में पीएम मोदी और अन्य मिट्टी डालेंगे और देश के कोने कोने से आई मिट्टी को नमन करेंगे. इस बीच एक शॉर्ट फिल्म दिखाई जाएगी और शॉर्ट प्ले भी होगा. इसके साथ ही कई कार्यक्रम होंगे. शाम 05:42 बजे पीएम मोदी MY Bharat पोर्टल को लॉन्च करेंगे. 05:52 बजे पीएम मोदी अमृत वाटिका का शिलान्यास करेंगे. शाम 6 बजे पीएम मोदी का संबोधन होगा.
क्या है 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान
'मेरी माटी मेरा देश' अभियान उन वीरों और वीरांगनाओं को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया है. जन भागीदारी की भावना वाले इस अभियान के अंतर्गत, पूरे देश में पंचायत / गांव, ब्लॉक, शहरी स्थानीय निकाय, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली कई गतिविधियां और समारोह शामिल हैं. इन गतिविधियों में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सभी वीरों का हार्दिक आभार जताने के लिए शिलाफलकम (स्मारक) बनाना, शिलाफलकम में लोगों द्वारा 'पंच प्राण' प्रतिज्ञा लेना, स्वदेशी प्रजातियों के पौधे लगाना और 'अमृत वाटिका' (वसुधा वंदन) बनाना और स्वतंत्रता सेनानियों और शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों (वीरों का वंदन) के सम्मान के लिए अभिनंदन समारोह शामिल थे.
बेहद सफल रहा अभियान
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस अभियान को भारी सफलता मिली. 36 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में 2.3 लाख से ज्यादा शिलाफलकम का निर्माण हुआ. लगभग 4 करोड़ पंच प्राण प्रतिज्ञा सेल्फी अपलोड की गईं. देशभर में 2 लाख से अधिक 'वीरों का वंदन' कार्यक्रम हुए. 2.36 करोड़ से अधिक स्वदेशी पौधे लगाए गए और देश भर में वसुधा वंदन थीम के अंतर्गत 2.63 लाख अमृत वाटिकाएं निर्मित की गईं.
कलश यात्रा भी इस अभियान का हिस्सा
'मेरी माटी मेरा देश' अभियान में अमृत कलश यात्रा भी शामिल है. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के 6 लाख से अधिक गांवों और शहरी क्षेत्रों के वार्डों से मिट्टी और चावल के दानों का संग्रह किया गया है. ग्राम स्तर की मिट्टी को प्रखंड स्तर पर मिलाया जाता है और फिर राज्य की राजधानी तक भेजा जाता है. राज्य स्तर से इस मिट्टी को हजारों अमृत कलश यात्रियों के साथ राष्ट्रीय राजधानी भेजा जाएगा. आज 31 अक्टूबर को प्रधानमंत्री अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम का समापन करेंगे. साथ ही देश भर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले हजारों अमृत कलश यात्रियों को संबोधित करेंगे.
अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक
प्रधानमंत्री आज जिस अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक का उद्घाटन करने जा रहे हैं, उसे देश के हर हिस्से से जुटाई गई मिट्टी से कर्त्तव्य पथ पर निर्मित किया गया है. मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्पना 'आजादी का अमृत महोत्सव' के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई थी. भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव 12 मार्च, 2021 को आरंभ किया गया था. तब से पूरे देश में उत्साहपूर्ण जन-भागीदारी के साथ दो लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
क्या है MY Bharat पोर्टल
देश के युवाओं को एक ही जगह पर संपूर्ण-सरकार प्लेटफॉर्म के रूप में सेवा देने के लिए मेरा युवा भारत (MY Bharat) को एक स्वायत्त निकाय के रूप में स्थापित किया जा रहा है. देश के हर युवा को बराबर अवसर प्रदान करने के प्रधानमंत्री के विज़न के अनुरूप, MY Bharat, प्रौद्योगिकी का उपयोग करते हुए सरकार के हर हिस्से में एक सक्षम तंत्र प्रदान करेगा, जिससे वे अपनी आकांक्षाओं को साकार कर सकेंगे और 'विकसित भारत' के निर्माण में योगदान दे सकेंगे. माय भारत का उद्देश्य युवाओं को सामुदायिक परिवर्तन के एजेंट और राष्ट्र निर्माता बनने के लिए प्रेरित करना और उन्हें सरकार और नागरिकों के बीच 'युवा सेतु' के रूप में कार्य करने में सक्षम बनाना है. इस मायने में 'माय भारत' प्लेटफॉर्म देश में 'युवाओं के नेतृत्व वाले विकास' को खासा बढ़ावा देगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:04 AM IST