लॉकडाउन में काम कर रहे इन कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, मिलेगी तीन गुना सैलरी
Coronavirus Impact: देशभर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद जहां सभी लोग घर के अंदर बैठे हुए हैं. वही, कुछ कर्मचारी ऐसे भी हैं जो दिनरात काम में लगे हुए हैं. कर्मचारियों के इस जज्बे को देखते हुए कंपनियों ने उन सभी वर्कर को तीन गुना सैलरी देने का ऐलान किया है.
MCX (Multi Commodity Exchange) ने अपने ऐसे कुछ कर्मचारियों को तिगुना वेतन देने की पेशकश की है.
MCX (Multi Commodity Exchange) ने अपने ऐसे कुछ कर्मचारियों को तिगुना वेतन देने की पेशकश की है.
Coronavirus Impact: देशभर में हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद जहां सभी लोग घर के अंदर बैठे हुए हैं. वही, कुछ कर्मचारी ऐसे भी हैं जो दिनरात काम में लगे हुए हैं. कर्मचारियों के इस जज्बे को देखते हुए कंपनियों ने उन सभी वर्कर को तीन गुना सैलरी देने का ऐलान किया है. जी हां... देश का सबसे बड़ा कमोडिटी एक्सचेंज MCX (Multi Commodity Exchange) ने अपने ऐसे कुछ कर्मचारियों को तिगुना वेतन देने की पेशकश की है.
300 वर्कर मुंबई ऑफिस में करते हैं कामकाज
MCX देश का सबसे बड़ा जिंस एक्सचेंज है. इस एक्सचेंज के देशभर में 400 कर्मचारी हैं, जिनमें से 300 मुंबई ऑफिस में काम करते हैं. एक्सचेंज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि पिछले शुक्रवार से MCX के 50 महत्वपूर्ण कर्मचारी कार्यालय से काम कर रहे हैं. दफ्तर में उनके लिए जरूरी सुविधा की गई है और साथ ही उनको एक्सचेंज के भवन में ठहराने की भी व्यवस्था है.
कर्मचारियों को मिलेगी तीनगुना सैलरी
अधिकारी ने कहा, ‘‘ये कर्मचारी जो जोखिम उठा रहे हैं उसको ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने उन्हें कम से कम दोगुना वेतन और कुछ मामलों में तिगुना वेतन देने का फैसला किया है.’’ अधिकारी ने दावा किया कि MCX ऐसा करने वाला एकमात्र एक्सचेंज है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी ने घटाए काम करने के घंटे
कोरोनोवायरस महामारी के चलते बंबई स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज जैसे देश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों में कारोबार शाम पांच बजे तक ही करने का फैसला किया है. अभी यह कारोबार आधी रात तक खुला रहता था. एक्सचेंजों ने कहा कि कारोबार सुबह नौ बजे शुरू हो कर और शाम पांच बजे तक चलेगा. बदलाव 30 मार्च से 14 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
SBI वर्कर को भी मिलेगी ज्यादा सैलरी
इसके अलावा एसबीआई ने भी अपने वर्कर को एक्स्ट्रा सैलरी देने का ऐलान किया है. लॉकडाउन में जो भी कर्मचारी ब्रांच में बैठकर काम कर रहे हैं. उन सभी को सरकार की ओर से एक्स्ट्रा सैलरी दी जाएगी. स्टेट बैंक ने सर्कुलर जारी करते हुए इसका ऐलान किया है. बैंक ने कहा है कि लॉकडाउन अवधि में ब्रांच में काम कर रहे कर्मचारियों को हर छह दिन के काम पर एक दिन का अतिरिक्त वेतन (बेसिक+डीए) दिया जाएगा.
12:52 PM IST