ममता बनर्जी ने ली तीसरी बार West Bengal की मुख्यमंत्री की शपथ, जानें पहला काम क्या करेंगी
Mamta Banerjee oath Today:बाकी मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है.
कोलकाता में आज तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेतीं ममत बनर्जी.
कोलकाता में आज तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पद की शपथ लेतीं ममत बनर्जी.
Mamta Banerjee oath Today: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की सियासत में पार्टी को जबरदस्त विजय दिलाने वालीं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की आज शपथ ले ली है. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उन्हें शपथ दिलाई. हालांकि, कोरोना वायरस से संक्रमण के बढ़ते मामले के चलते ममता का शपथ ग्रहण सामान्य रहा. बाकी मंत्रियों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी है.
ममता बनर्जी ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले लोगों का धन्यवाद किया. इसके बाद आगे कहा कि आज हम कोविड पर एक मीटिंग करेंगे. साथ ही ममता तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी. तीसरी बार की मुख्यमंत्री ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पार्टी के लोग हिंसा में लिप्त पाए जाएंगे तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. मैं शांति के पक्ष में हूं और रहूंगी.
Congratulations to Mamata Didi on taking oath as West Bengal’s Chief Minister. @MamataOfficial
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2021
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने दी बधाई (Governor of West Bengal congratulated)
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने समारोह के बाद कहा कि मैं तीसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देता हूं. एएनआई की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा कि आशा है कि शासन संविधान और कानून के नियम के अनुसार चलेगा. हमारी प्राथमिकता इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना है. उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून के शासन को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी.
मैं तीसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बधाई देता हूं। आशा है कि शासन संविधान और कानून के नियम के अनुसार चलेगा। हमारी प्राथमिकता इस संवेदनहीन हिंसा का अंत करना है। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री कानून के शासन को बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगी: पश्चिम बंगाल के राज्यपाल pic.twitter.com/Iu1eZtK780
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 5, 2021
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
हिंसा पर शुवेंदू अधिकारी ने क्या कहा (Shuvendu Adhikari said about the violence)
नंदीग्राम से भाजपा के कैंडिडेट शुवेंदू अधिकारी ने कहा कि स्थिति बहुत गंभीर है. खासकर एक समुदाय के लोगों पर हमला हो रहा है. इसमें केंद्र को हस्तक्षेप करना चाहिए. हम लोगों ने शपथ लिया है कि हम लोकतांत्रिक तरीके से बंगाल में सामान्य स्थिति बहाल कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, Zee Busines Hindi Live यहां देखें. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
12:54 PM IST