मार्च में LPG के रेट को लेकर मिलेगी बड़ी खबर, जानिए धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा
रसोई गैस (LPG) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि रसोई गैस की कीमतों में मार्च में कमी आ सकती है.
सर्दियों के दौरान LPG की खपत बढ़ी थी, जिस कारण दाम बढ़े. (Dna)
सर्दियों के दौरान LPG की खपत बढ़ी थी, जिस कारण दाम बढ़े. (Dna)
रसोई गैस (LPG) के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि रसोई गैस की कीमतों में मार्च में कमी आ सकती है. इस्पात, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एलपीजी की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी पर कहा कि यह सही नहीं है कि कीमतें लगातार बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजार के कारण इस महीने कीमतों में इजाफा हुआ है. हालांकि, ऐसे संकेत हैं कि अगले महीने इसकी कीमतों में कमी आ सकती है.
उन्होंने कहा कि सर्दियों के दौरान LPG की खपत बढ़ी थी, जिस कारण दाम बढ़े. इस महीने कीमतों में इजाफा हुआ जबकि अगले महीने इसमें कमी आएगी. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते घरेलू गैस कीमतों में 144 रुपये 50 पैसे का इजाफा हुआ था.
हालांकि मोदी सरकार ने रेट चढ़ने के बाद घरेलू गैस उपभोक्ताओं (Gas Cylinder) को बड़ी राहत दी थी. केंद्र सरकार ने LPG सिलेंडर पर मिल रही सब्सिडी को दोगुना कर दिया था. पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली में अब तक 14.2 किलो के सिलेंडर पर 153.86 रुपए की सब्सिडी मिल रही थी, जिसे बढ़ाकर 291.48 रुपए कर दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बांटे गए कनेक्शन पर अब तक जो 174.86 रुपए प्रति सिलेंडर की सब्सिडी मिलती थी, उसे बढ़ाकर 312.48 रुपए प्रति सिलेंडर कर दिया गया है. दिल्ली में बिना सब्सिडी वाली 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में 144.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, बिना सब्सिडी वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 714 रुपये से बढ़ाकर 858.50 रुपये कर दी गई है.
जनवरी 2020 में LPG का इंटरनेशनल कीमत 448 डॉलर प्रति एमटी से काफी बढ़कर 567 डॉलर प्रति एमटी हो जाने के कारण घरेलू गैस के दामों में इजाफा किया गया है. सरकार ने बताया कि मौजूदा समय में 27.76 करोड़ से भी अधिक कनेक्शनों के साथ राष्ट्रीय LPG कवरेज लगभग 97 फीसदी है. करीब 27.76 करोड़ में से तकरीबन 26.12 करोड़ उपभोक्ताओं के मामले में बढ़ोत्तरी को सरकार वहन करती है.
09:17 PM IST