लंबा इंतजार हुआ खत्म! आज 32 साल बाद श्रीनगर में दोबारा खुलेंगे सिनेमा हॉल
1990 में उग्रवाद फूटने के बाद आतंकवादियों ने कश्मीर में सिनेमा हॉल बंद करने का आदेश दिया था. सरकार ने 1999 में 3 सिनेमा हॉल फिर से खोलने की कोशिश की लेकिन ये काम नहीं आई थी.
आतंकवाद से प्रभावित कश्मीर में अब सिनेमा कल्चर के दोबारा शुरू होने का लंबा इंतजार खत्म हो गया है. श्रीनगर में आज 32 साल के लंबे इंतजार के बाद सिनेमा हॉल फिर से खुलेंगे. पहली बार सिनेमा मल्टीप्लेक्स थिएटर में 2 हॉल में मूवी दिखाई जाएंगी. Inox मल्टीप्लेक्स के मालिक और प्रमुख व्यवसायी विजय धर ने कहा कि श्रीनगर में सुरक्षित इलाके शिवपोरा में Inox मल्टीप्लेक्स थिएटर आम जनता के लिए खोला जा रहा है. मल्टीपल में 520 सीटों की क्षमता वाले 3 मूवी थिएटर हैं हालांकि शरू में सिर्फ 2 ही खोले जाएंगे.
32 साल बाद खुलेगा फिर से
32 सालों के लंबे इन्तजार के बाद श्रीनगर में दोबारा सिनेमा हॉल खोले जाएंगे. 1990 में उग्रवाद के फूटने के बाद से आतंकवादियों ने कश्मीर में सिनेमा हॉल बंद करने के आदेश दे दिए थे. सरकार ने 1999 में जिसके बाद 3 सिनेमा हॉल खोलने की कोशिश भी की थी लेकिन ये कोशिश नाकाम रही. सिनेमा घरों में पहले दिन विक्रम वेदा और PS1 फिल्में दिखाई गईं. अगले दिन देखने वालों में छात्रों की संख्या ज्यादा रही. फिल्म देखने वालों ने कहा कि फिल्म देखने का अनुभव उनके लिए एक दम अलग है. और वो काफी खुश हैं कि अब उन्हें फिल्म देखने कश्मीर के बाहर नहीं जाना होगा. फिल्मों की शूटिंग के लिए कश्मीर घाटी सबसे ज्यादा पसंदीदा लोकेशन में से एक रही है. सिनेमा हॉल जब से पब्लिक के लिए खोला गया है उस दिन से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बिना टिकट किसी को भी आगे जाने की इजाजत नहीं है. पूरी कोशिश की गई है कि ऐसा कोई हादसा अब पेश न आए जिसके चलते सिनेमा हॉल बंद करने पड़ें.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
01:40 PM IST