कार के टायर से निकले करोड़ों रुपये, VIDEO देखकर हैरान रह जाएंगे आप
चुनाव आयोग अब तक 715.64 करोड़ रुपये नकद, 230.94 करोड़ की शराब, 935.13 करोड़ का सोना-चांदी तथा अन्य कीमती आभूषण जब्त कर चुका है. सबसे ज्यादा कैश तमिलनाडु से बरामद हुआ है.
बेंगलुरु के शिवमोग्गा में चैकिंग के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक कार की जांच की. जांच के दौरान कार के टायर से करोड़ों रुपये निकले.
बेंगलुरु के शिवमोग्गा में चैकिंग के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक कार की जांच की. जांच के दौरान कार के टायर से करोड़ों रुपये निकले.
देश में आम चुनाव चल रहे हैं. चुनावों को प्रभावित करने वाले तमाम हथकंडे अपनाए जा रहे हैं. चुनाव आयोग ने भी गैरकानूनी कामों पर लगाम लगाने के लिए खूब सख्ती अपनाई हुई है. इनकम टैक्स विभाग के साथ मिलकर चुनाव आयोग के अधिकारी बड़े पैमाने पर छापेमारी कर रहे हैं और इस छापेमारी में उन्हें बड़ी कामयाबी भी मिल रही है. बेंगलुरू में शनिवार की शाम आयकर विभाग को एक ऐसी ही बड़ी कामयाबी हाथ लगी, जब अधिकारियों को कार के टायर से करोड़ों रुपये मिले.
मामला बेंगलुरू के शिवमोग्गा में चैकिंग के दौरान आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक कार की जांच की. कार में उन्हें एक्स्ट्रा टायर मिला. अधिकारियों को टायर पर शक हुआ. उन्होंने टायर जब्त कर उसको खोला तो उसे देखकर वे दंग रह गए. दरअसल, कार के टायर में बड़ी मात्रा में 2000-2000 रुपये के नोटों की गड्डी छिपाई गई थीं. अधिकारियों ने जब नोटों की गिनती की तो टायर से 2.30 करोड़ रुपये निकले. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
#WATCH: Rs 2.30 cr in cash stuffed inside the spare tire in a car seized by Income-Tax officials. The cash was being transported from Bengaluru to Shivamogga. #Karnataka pic.twitter.com/yUeRdKVyzY
— ANI (@ANI) 20 अप्रैल 2019
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इसके अलावा गोवा में भी एक कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को दो करोड़ से अधिक की नकदी बरामद हुई है. नकदी के अलावा अधिकारियों को बड़ी मात्रा में शराब और अन्य सामान भी मिल रहा है.
महाराष्ट्र से भी कैश बरामद
महाराष्ट्र से भी पिछले 2-3 दिनों में भारी मात्रा में कैश जब्त किया गया है. शुक्रवार की सुबह घाटकोपर के पंतनगर इलाके में एक कार से 34 लाख रुपए कैश पकड़े गए. शुक्रवार की ही सुबह मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर खालापुर टोल नाके पर चैकिंग के दौरान एक एसयूवी से 2.80 लाख रुपए का कैश जब्त किए. इसी दिन शाम को 7.84 लाख रुपए कैश पकड़े गए. ये रकम मुंबई के गोल देवल इलाके में एक मारुती सियाज गाड़ी से बरामद की गई. भायखला इलाके में एसेंट कार से हुई जिसमें तकरीबन 50 लाख रूपए जब्त किए गए. भायखला से ही एक फोर्ड कार से 15 लाख रुपये जब्त किए गए. इससे पहले ज़वेरी बाजार से 40 लाख रुपए और ताड़देव इलाके से लैंड रोवर गाड़ी से 50 लाख रुपए कैश पकड़े गए थे.
सबसे ज्यादा कैश तमिलनाडु से बरामद
अधिकारी अब तक 715.64 करोड़ रुपये नकद, 230.94 करोड़ की शराब, 935.13 करोड़ का सोना-चांदी तथा अन्य कीमती आभूषण जब्त कर चुके हैं. अगर राज्यों के हिसाब से बात करें तो सबसे ज्यादा नकदी तमिलनाडु से 213.18 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं. आंध्र प्रदेश से 137 करोड़, तेलंगाना से 68 करोड़ और महाराष्ट्र से 45 करोड़ रुपये नकद बरामद किए जा चुके हैं.
10:25 AM IST