खेल-खेल में छोटे बच्चे सीखेंगे बड़ी बात, KidZania ने Delhi-NCR में खोला भारत का पहला इनोवेटिव प्ले जोन
KidZania Neighborhood: इंटरैक्टिव फैमिली एंटरटेनमेंट और लर्निंग में ग्लोबल लीडर, KidZania ने गर्व से भारत में अपने पहले टोडलर बच्चों के लिए प्ले जोन, 'किडज़ानिया नेबरहुड' (KidZania Neighborhood) को लॉन्च किया है.
KidZania Neighborhood: इंटरैक्टिव फैमिली एंटरटेनमेंट और लर्निंग में ग्लोबल लीडर, KidZania ने गर्व से भारत में अपने पहले टोडलर बच्चों के लिए प्ले जोन, 'किडज़ानिया नेबरहुड' (KidZania Neighborhood) को लॉन्च किया है. किडज़ानिया ने इसे दिल्ली/एनसीआर में खोला है, जो कि बच्चों के लिए 1 जून 2024 से चालू होगा.
छोटे बच्चों के लिए इनोवेटिव प्ले जोन
KidZania Neighborhood विशेष रूप से छोटे बच्चों के लिए बनाई गई एक जगह है, जिसमें पक्की सड़कें, बैटरी से चलने वाले वाहन, इमारतें, एक कामकाजी अर्थव्यवस्था और इसकी अपनी मुद्रा है, जो सभी 1 से 6 साल की उम्र के बच्चों के लिए बनाई गई हैं. ये इनोवेटिव प्ले जोन है, जहां छोटे बच्चे रोल प्ले और कहानी के माध्यम से सीखेंगे.
भारत का पहला इनोवेटिव प्ले जोन
किडजानिया इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, राहुल धमधेरे ने कहा, "किडजानिया वर्तमान में 24 देशों के 27 शहरों में मौजूद है, और हम आपके लिए भारत का पहला और कुल मिलाकर बारहवां, किडजानिया नेबरहुड पेश करते हुए रोमांचित हैं. हमारे लगभग 60 फीसदी विजिटर ऐसे परिवार हैं, जो अपने बच्चों के लिए बेष्ट चाहते हैं. पिछले कुछ साल में, हमने सीखा है कि बच्चों के साथ आने वाले माता-पिता भी सीखने और मनोरंजन के हमारे अनूठे मिश्रण के माध्यम से अपने बच्चों के साथ जुड़ना चाहते हैं."
मजेदार बनेगी बच्चों की लर्निंग
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
KidZania Neighborhood में साइंस लैब, प्ले जिम, कंस्ट्रक्शन साइट, गैस ज़टॉप, ओपन स्टेज और फेस पेंटिंग जैसी विभिन्न आकर्षक और एजुकेशनल एक्टिविटी शामिल हैं. ये गतिविधियां न केवल मनोरंजन के लिए बल्कि बच्चों के मोटर कौशल, समस्या-समाधान क्षमताओं और आत्म-ज्ञान में सुधार करने के लिए भी डिज़ाइन की गई हैं. इंटरैक्टिव और व्यावहारिक अनुभवों के माध्यम से, बच्चे अपनी रुचियों का पता लगा सकते हैं.
12:44 PM IST