DHSE Kerala Plus 2 Result: 21 जून को इतने बजे जारी होगा DHSE केरल कक्षा 12वीं का रिजल्ट, SMS से भी कर सकेंगे चेक
DHSE Kerala Plus 2 Result: केरल प्लस टू के परिणाम 21 जून को सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ऐलान किया जाएगा.
रिजल्ट देखने के लिए अपनाएं ये तरीका. (पीटीआई फोटो)
रिजल्ट देखने के लिए अपनाएं ये तरीका. (पीटीआई फोटो)
DHSE Kerala Plus 2 Result: केरल उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग जल्द ही राज्य के 12वीं के नतीजे जारी करने वाली है. इसको लेकर ऑफिश्यली अपडेट सामने आ गई है. केरल प्लस टू के परिणाम 21 जून को सुबह 11 बजे शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ऐलान किया जाएगा. शिक्षा मंत्री के घोषणा करने के बाद बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइटों पर रिजल्ट को अपलोड किया जाएगा. जहां से छात्र आसानी के साथ अपने मार्क्स देख पाएंगे.
इस साल बोर्ड में हिस्सा लेने वाले छात्र केरल बोर्ड कीआधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर परिणाम चेक कर सकते हैं. केरल बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा में करीब 4 लाख छात्रों ने भाग लिया था. ये सभी छात्र बेसब्री के साथ रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि इस वर्ष केरल बोर्ड ने 30 मार्च से 22 अप्रैल 2022 तक राज्य में परीक्षा का आयोजन किया था.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Intraday में बनेगा तगड़ा पैसा! पोर्टफोलियो में रख लें ये 5 शेयर, एक्सपर्ट ने बताया टारगेट और स्टॉप लॉस
10वीं क्लास के परीक्षा का रिजल्ट हो चुका है जारी
कुछ दिन पहले ही केरल बोर्ड द्वारा 10वीं क्लास के परीक्षा परिणाम 15 जून 2022 को घोषित कर दिए गए थे. इस परीक्षा में 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. ये परीक्षा 30 मार्च से 22 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थी. इस एग्जाम में 99.26 फीसदी छात्र पास हुए थे. केरल बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए छात्र वेबसाइट के अलावा सफलम एप पर भी अपने रिजल्ट को देख सकते हैं.
रिजल्ट देखने के लिए अपनाएं ये तरीका
जिन छात्रों ने 12वीं का एग्जाम दिया था उन छात्रों को रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाना होगा. होमपेज पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करते ही आवश्यक लॉग-इन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा. इसके बाद रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा. अब छात्र रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट आउट अपने पास रख सकते हैं.
इसके अलावा छात्र एसएमएस के माध्यम से भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं, इसके लिए छात्रों को 'Kerala 12' और अपना रोल नंबर टाइप कर इसे 56263 पर भेजना होगा.
02:17 PM IST