LPG सिलेंडर लेते हुए भूलकर भी न करें ये गलती, ध्यान रखें काम का ये नियम
खाने-पीने के सामान और दवाओं की तरह गैस सिलेंडर (Gas cylinder) की भी एक्सपायरी डेट होती है और एक्सपायरी निकलने पर गैस सिलेंडर आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
गैस सिलेंडर पर एक्सपायरी डेट (Expiry Date) एक कोड में छपी होती है. इस कोड में सिलेंडर के एक्सपायर होने का महीना और साल लिखा होता है.
गैस सिलेंडर पर एक्सपायरी डेट (Expiry Date) एक कोड में छपी होती है. इस कोड में सिलेंडर के एक्सपायर होने का महीना और साल लिखा होता है.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) के तहत भारत के हर परिवार को एलपीजी गैस कनेक्शन से जोड़ा जा रहा है. हालांकि महानगरों में तो अब काफी हद तक पीएनजी (पाइप वाली रसोई गैस- PNG) का इस्तेमाल होने लगा है, फिर भी बड़ी संख्या में घर ऐसे हैं जहां रसोई का चूल्हा गैस सिलेंडर (Gas cylinder) से ही जलता है.
भले ही हर घर में रोजाना गैस सिलेंडर (Gas cylinder) का इस्तेमाल होता हो, लेकिन सिलेंडर (cylinder) से जुड़ी तमाम बातें ऐसी हैं, जिनके बारे में बहुत कम ही लोग जानते हैं. जैसे- खाने-पीने के सामान और दवाओं की तरह गैस सिलेंडर (Gas cylinder) की भी एक्सपायरी डेट होती है और एक्सपायरी (Gas Cylinder Expiry Date) निकलने पर गैस सिलेंडर आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
कुछ ऐसी ही जानकारियों के बारे में यहां बताया जा है-
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गैस सिलेंडर की एक्सपायरी
जब भी आप एजेंसी से या फिर डिलीवरीमैन से गैस सिलेंडर (Gas cylinder) लें तो उस पर छपी हुई एक्सपायरी की तारीख (Gas Cylinder Expiry Date) जरूर देख लें. एक्सपायरी डेट (Expiry Date) के बाद सिलेंडर पर लगी सील की पकड़ कमजोर होने लगती है और सिलेंडर से गैस लीक होने लगती है और सिलेंडर फटने का डर बना रहता है. एक्सपायर सिलेंडरों की तेल कंपनियां फिर से जांच करती हैं और जांच करके सिलेंडर पर नई तारीख डाली जाती है.
ऐसे पहचानें एक्सपायरी डेट
एक्सपायरी डेट (Expiry Date) एक कोड में होती है. इस कोड में सिलेंडर के एक्सपायर होने का महीना और साल लिखा होता है. गैस कंपनियां पूरे साल को चार हिस्सों में बांट देती हैं. जनवरी-फरवरी-मार्च तक के लिए ए (A) अप्रैल-मई-जून का कोड है बी (B), जुलाई-अगस्त-सितंबर का कोड होता है सी (C) और अक्टूबर-नवंबर-दिसंबर का कोड होता है डी (D).
देखें Zee Business LIVE TV
उदाहरण के लिए गैस सिलेंडर पर कोड डला हुआ है B.25. इसका मतलब ये हुआ कि वह गैस सिलेंडर बी (B) यानी अप्रैल-मई-जून 2025 को एक्सपायर हो जाएगा. इसके तारीख के बाद किसी भी तरह की दुर्घटना की जिम्मेदारी तेल कंपनी की नहीं होती है.
लीकेज की जांच कर लें
सिलेंडर (Gas cylinder) लेते समय हमेशा अच्छी तरह से उसे जांच लें. कई बार गैस सिलेंडर नीचे (Gas cylinder) की ओर गले हुए होते हैं. और गली हुई जगह से गैस लीक होने लगती है. सिलेंडर में जहां सील लगी होती है, सील हटाकर भी लीकेज की जांच कर लें.
खुद सिलेंडर लाने पर मिलेंगे पैसे
अगर आप अपना गैस सिलेंडर (Gas cylinder) गोदाम से खुद ही लेकर आते हैं तो आप सिलेंडर की कीमत में से डिलीवरी चार्ज कम करवा सकते हैं. क्योंकि गैस एजेंसी आपके घर सिलेंडर पहुंचाने के लिए डिलीवरी चार्ज वसूल करती है और वह चार्ज गैस सिलेंडर की कीमत में ही जुड़ा होता है. इस समय डिलीवरी चार्ज 19.50 रुपये है.
यहां दर्ज करा सकते हैं शिकायत
अगर आपको गैस सिलेंडर (Gas cylinder) से जुड़ी कोई शिकायत है तो आप आप टोल फ्री नंबर 18002333555 पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
06:14 PM IST