JMI Admission 2022-23: जामिया मिलिया में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू, इस दिन होंगे एग्जाम, जानें अप्लाई करने का तरीका
JMI Admission 2022-23 latest News: जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in या jmicoe.in पर जाकर उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
2 जून से शुरू होंगे एंट्रेस एग्जाम
2 जून से शुरू होंगे एंट्रेस एग्जाम
JMI Admission 2022-23 latest News: देश की राजधानी दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) यूनिवर्सिटी में आज यानी शुक्रवार 15 अप्रैल से एडमिशन के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं. जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ac.in या jmicoe.in पर जाकर उम्मीदवार अपना आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं.
यूनिवर्सिटी की ओर से एडमिशन के लिए प्रोस्पेक्टस जारी कर दी गई है. प्रोस्पेक्टस के मुताबिक छात्र यदि अपने फॉर्म में कोई सुधार करना चाहते हैं, तो इसके लिए उन्हें दो दिन का समय दिया जाएगा. 13 से 15 मई के बीच छात्र एंट्रेंस एग्जाम के लिए किए आवेदन फॉर्म में गलती को सुधार सकते हैं. इसके बाद ही 16 मई को यूनिवर्सिटी की तरफ से छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
2 जून से शुरू होंगे एंट्रेस एग्जाम
इंजीनियरिंग, डेंटिस्ट्री, आर्किटेक्चर प्रोग्राम के लिए जामिया नेशनल लेवल के एंट्रेंस टेस्ट JEE मेन, NEET, NATA के आधार पर एडमिशन करेगी. जून में इसके लिए एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा. एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2 जून से शुरू होंगे. विश्वविद्यालय ने पहले घोषणा की थी कि आठ स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) के माध्यम से दिया जाएगा, लेकिन विवरण पुस्तिका में कहा गया है कि 10 पाठ्यक्रम सीयूईटी के तहत कवर किए जाएंगे.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
ये पाठ्यक्रम बीए (ऑनर्स) हिंदी, बीए (ऑनर्स) संस्कृत, बीए (ऑनर्स) स्पेनिश एंड लैटिन अमेरिकन स्टडीज, बीए (ऑनर्स) अर्थशास्त्र, बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री, बीएससी जैव प्रौद्योगिकी एंव बीवीओसी (सौर ऊर्जा), बीएससी (ऑनर्स) भौतिकी और बीए (ऑनर्स) तुर्की भाषा और साहित्य हैं. सीयूईटी के अंतर्गत नहीं आने वाले पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा संस्थान द्वारा दो जून से आयोजित की जाएगी.
एडमिशन के लिए इस तरह करें आवेदन
सबसे पहले आपको जामिया की आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा. होमपेज पर दिये गए लिंक UG/PG/BTech/BArch/ DIP/ ADP/ PGD/ NRI पर क्लिक करना होगा. नया पेज खुलते ही छात्रों को नया रजिस्ट्रेशन करना होगा. अब प्राप्त हुए लॉगइन आर्डडी की मदद से एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा.
इसके बाद आवेदन फीस भरकर उसे सबमिट करना होगा. आवेदन फॉर्म जमा हो जाएगा फिर छात्र अपना कंफर्मेशन पेज भी डाउनलोड कर सकेंगे.
05:15 PM IST