JITO Connect 2022: पीएम मोदी ने उद्घाटन सत्र को किया संबोधित, कहा- भारत की तरफ बड़े भरोसे से देख रही है दुनिया
JITO Connect 2022: ‘‘वोकल फॉर लोकल’’ के मंत्र के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के बीच भारतीयों को विदेशी वस्तुओं का गुलाम नहीं बनना चाहिए.
JITO Connect 2022: पीएम ने कहा कि आज दुनिया भारत की तरफ बड़े भरोसे से देख रही है. (फोटो: newsonair.com)
JITO Connect 2022: पीएम ने कहा कि आज दुनिया भारत की तरफ बड़े भरोसे से देख रही है. (फोटो: newsonair.com)
JITO Connect 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वैश्विक शांति हो या समृद्धि या फिर वैश्विक चुनौतियों से जुड़े समाधान, आज दुनिया भारत की तरफ बड़े भरोसे से देख रही है. वहीं भारत भी वैश्विक कल्याण के एक बड़े लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है. प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन के ‘‘जीतो कनेक्ट 2022’’ के उद्घाटन सेशन को संबोधित कर रहे थे.
Addressing the inaugural ceremony of JITO Connect. https://t.co/riJAGJcZnf
— Narendra Modi (@narendramodi) May 6, 2022
फिर दिया वोकल फॉर लोकल का मंत्र
‘‘वोकल फॉर लोकल’’ के मंत्र के बारे में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि, आजादी के 75 साल का जश्न मनाने के बीच भारतीयों को विदेशी वस्तुओं का गुलाम नहीं बनना चाहिए. तीन यूरोपीय देशों की अपनी यात्रा का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, उन्होंने इस दौरान भारत के सामर्थ्य, संकल्पों तथा अवसरों के संबंध में काफी लोगों से चर्चा की. उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह की आशा और विश्वास आज भारत के प्रति खुलकर सामने आ रहा है, ये आप सब भी अनुभव करते हैं.’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत के विकास के संकल्पों को दुनिया अपने लक्ष्यों की प्राप्ति का माध्यम मान रही है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारत की तरफ देख रही है दुनिया
उन्होंने कहा, ‘‘वैश्विक शांति या वैश्विक समृद्धि, वैश्विक चुनौतियों से जुड़े समाधान हों या फिर वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का सशक्तीकरण हो, दुनिया भारत की तरफ बड़े भरोसे से देख रही है. विशेषज्ञता का क्षेत्र हो या फिर चिंता वाले, चाहे जो भी हों, विचारों में चाहे जितनी भी भिन्नता हो लेकिन नए भारत का उदय सभी को जोड़ता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज सभी को लगता है कि भारत अब संभावनाओं और क्षमता से आगे बढ़कर वैश्विक कल्याण के एक बड़े लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है.’’
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान यह भी कहा कि भविष्य का भारत का रास्ता और मंज़िल दोनों स्पष्ट है. उन्होंने कहा, ‘‘आत्मनिर्भर भारत हमारा रास्ता भी है और संकल्प भी. बीते सालों में हमने इसके लिए हर ज़रूरी माहौल बनाने के लिए निरंतर परिश्रम किया है’’
01:39 PM IST