ISRO एक नया सेटेलाइट जल्द लॉन्च करेगा, पृथ्वी का नजदीक से करेगा निरीक्षण
ISRO : काटरेसेट-3 में बेहतर तस्वीरों के साथ स्ट्रैटेजिक एप्लीकेशंस भी होंगे. यह लॉन्च इस वर्ष अक्टूबर के अंत में या नवंबर की शुरुआत में होगा.
काटरेसेट-3 को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा. (रॉयटर्स)
काटरेसेट-3 को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा. (रॉयटर्स)
भारत अब अक्टूबर के अंत में या नवंबर की शुरुआत में अपने हाईटेक काटरेग्राफी उपग्रह काटरेसेट-3 का लॉन्च करेगा. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के चेयरमैन के. सिवन ने यह जानकारी दी. सिवन ने कहा, "अगला लॉन्च काटरेग्राफी उपग्रह काटरेसेट-3 का होगा. यह लॉन्च इस वर्ष अक्टूबर के अंत में या नवंबर की शुरुआत में होगा."
उन्होंने कहा कि काटरेसेट-3 को पोलर सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (पीएसएलवी) रॉकेट से प्रक्षेपित किया जाएगा. पृथ्वी का निरीक्षण करने वाला या रिमोट सेंसिंग उपग्रह काटरेसेट-3 एक हाईटेक एडिशन है जो काटरेसेट-2 श्रृंखला के उपग्रहों की तुलना में बेहतर आकाशीय तथा दसरे कई गुणों से लैस है. काटरेसेट-3 में बेहतर तस्वीरों के साथ स्ट्रैटेजिक एप्लीकेशंस भी होंगे.
इसरो ने कुछ समय पहले चंद्रयान-2 को लॉन्च किया था, जो चांद की धरती पर 7 सितंबर को कदम रखेगा. इसरो के चेयरमैन के. सिवन ने कुछ दिनों पहले ही चंद्रयान-2 के चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित होने की जानकारी दी है. इससे पहले इसरो ने फरवरी में संचार उपग्रह जीसेट-31 को सफलतापूर्वक अंतरिक्ष में भेजा था.
06:00 PM IST